हमसे जुड़े

Follow us

9.4 C
Chandigarh
Monday, January 26, 2026
More
    Home राज्य राजस्थान डेरा अनुयायिय...

    डेरा अनुयायियों ने की कोलायत दरबार में सेवा

    Dera followers

    पीलीबंगा (सच कहूँ न्यूज)। डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक पीलीबंगा की साधसंगत ने पवित्रधाम कोलायत में श्रमदान कर पुनीत कार्य किया। 15 सदस्यीय कमेटी के भगवानदास इन्सां ने बताया कि साधसंगत ने कोलायत दरबार में बाजरे व कपास के खेत में खरपतवार बाहर निकाली तथा बेरी के बाग में कीटनाशी का छिड़काव किया। सेवा कार्य में सेवादार बहिनों ने भी श्रमदान किया। साधसंगत ने कोलायत दरबार में सफाई कार्य कर इसका सोंदर्यकरण किया।

    इस पुनीत कार्य में 15 सदस्यीय कमेटी के जगतपाल इन्सां, गुरतेज सिंह इन्सां, नगर भंगीदास टहलसिंह इन्सां, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स के सेवादार विनोद कुमार इन्सां, गुरप्रीत इन्सां, नवजोत इन्सां, सुनील इन्सां, निखिल इन्सां, बूटाराम इन्सां, घनश्यामदास इन्सां, अर्पण इन्सां व गुरप्रीत इन्सां आदि ने सहयोग दिया।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।