इनसे सीखें देशभक्ति और गुरुभक्ति

रतिया के डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने 20,000 लोगों को बांटे मास्क

  • शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग रतिया ने शहर के अनेक चौक-चौराहों पर वितरित किए मास्क
  • गंभीर बीमारी से बचाव के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय : एसएचओ रमेश चंद्र

रतिया(सच कहूँ/तरसेम सैनी/शामवीर)। डेरा सच्चा सौदा श्रद्धालुओं द्वारा पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए रतिया के संजय गांधी चौक में शाह सतनाम ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग व रतिया सदर थाना, सिटी थाना के एसएचओ रमेश व उनके साथ पुलिस स्टाफ के साथ विनती का शब्द बोलकर मास्क वितरिक कार्यक्रम की शुरूआत की। डेरा श्रद्धालुओं की रतिया के गणमान्य व्यक्तियों ने इस कार्य की सहारना की तथा कहा कि धन्य है श्रद्धालु जो अपने कीमती समय से समय निकालकर मानवता के मददगार बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरु की प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 137 कार्य कर रही है तथा साध-संगत ने 137 वां मानवता भलाई कार्य कर शहर के कई स्थानों पर 20000 के करीब लोगों को मास्क वितरित किए।

वही डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक रतिया के 15 मैंबर अशोक मदान इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने सभी जन मानव से आह्वान भी किया है कि उन्हें स्वयं भी कोरोना महामारी से सुरक्षित रहना है तथा अनेक लोगों को भी सरकार व प्रशासन के दिशा निर्देश की पालना कर सुरक्षित रखना है इसलिए मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकले। इस इस मौके पर रतिया ब्लॉक के जिम्मेदार ग्रीन एस जिम्मेदार जोगिंदर पाल, हरदयाल बधवा, सुरेंदर ठक्कर, मास्टर काहन सिंह, राजकुमार मोंगा, नरेश, भीम सिंह, सुनील कुमार, मोहित कुमार, विजय सोनी आदि सेवादारों ने मास्क वितरित करने में सहयोग किया।

‘डेरा सेवादारों को हर तरह से सहयोग करता रहेगा पुलिस प्रशासन’

शहर थाना एसएचओ रमेश चंद्र व सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने डेरा सच्चा सौदा के मानवता भलाई कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि डेरा सच्चा सौदा के शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग द्वारा इस गंभीर बीमारी के चलते लोगों के बचाव के लिए उठाया गया कदम काफी सराहनीय है। उन्होंनें कहा कि डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक रतिया की साध-संगत व ग्रीन एस के सेवादार लगातार मानवता भलाई के 137 कार्य करें रहे हैं व जरूरतमंदों को राशन, गर्म कपड़े आदि वितरित कर मदद कर रहे हैं।

वही गत दिवस भी शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा वैक्सीन कैंप आयोजित कर सैकड़ों लोगों को वैक्सीन लगवाई। वहीं बस स्टैंड, संजय गांधी चौक, भगत सिंह चौक अनेक चौराहों पर हजारों लोगों को फेस मास्क वितरित किए गए। आमजन से अपील की कि अगर घर से बाहर निकले तो मास्क पहने कर व उचित दूरी बनाकर रखें वही स्लोगन लिखे बैनर भी लगाकर रहागिरों को जागरूक भी किया गया। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन डेरा सेवादारों का हर तरह से सहयोग करता रहेगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।