आईए मिलते हैं मुश्किल में फंसे लोगों की मदद के महारथियों से

पूज्य गुरुजी की पावन रहनुमाई में आमजन को महामारी से बचाने में जुटे सेवादार

  • कड़ाके की ठंड के बावजूद सड़कों पर उतरे सेवादार वितरित कर चुके करीब 8 हजार मास्क
  • मास्क वितरण के साथ कोरोना से बचाव के लिए सरकारी गाइड लाइन की पालना के लिए भी किया प्रेरित
  • करीब एक सप्ताह से जारी है 137वां मानवता भलाई कार्य

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन रहनुमाई में मानवता भलाई के कार्यांे में हमेशा अग्रणी रहने वाले डेरा सच्चा सौदा के सेवादार कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खिलाफ जारी जंग में भी कंधे से कंधा मिलाकर प्रशासन का सहयोग करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। इसके तहत पूज्य गुरुजी की ओर से भेजे गए 7वें रूहानी पत्र में 137वें कार्य मास्क लगाएं, लगवाएंगे व जरूरतमंदों को नि:शुल्क मास्क देंगे व 7 फीट की दूरी बनाकर रखेंगे, के पावन वचनों पर अमल करते हुए सेवादारों की ओर से कड़ाके की ठंड के बावजूद शहर के चौक-चौराहों पर खड़े होकर आमजन को मास्क वितरित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में हनुमानगढ़ ब्लॉक की साध-संगत की ओर से करीब एक सप्ताह में 8 हजार के आसपास मास्क वितरित किए जा चुके हैं। मास्क वितरण के साथ ही सेवादारों की ओर से आमजन को कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार की ओर से जारी गाइड लाइन की पालना करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

रविवार को भी सेवादारों की ओर से जंक्शन व टाउन शहर में सैकड़ों नागरिकों को मास्क वितरित कर उन्हें जागरूक किया गया। इसके तहत जंक्शन में भगतसिंह चौक, सब्जी मण्डी, बस स्टैंड, संगरिया रोड, सूरतगढ़ रोड, टाउन में बस स्टैंड, हिसारिया मार्केट, यातायात शाखा, रावतसर रोड व सब्जी मण्डी सहित अन्य जगहों पर आमजन को मास्क बांटे गए। इस दौरान यातायात शाखा प्रभारी अनिल चिन्दा भी साथ रहे। उन्होंने सेवादारों की इस पहल की सराहना की। साथ ही आमजन से अपील की कि वे अगर घर से बाहर निकलें तो मास्क पहनें व उचित दूरी बनाकर रखें। डेरा सेवादारों के इस कार्य की कई लोगों ने सराहना भी की तथा कहा कि धन्य हैं ये सेवादार जो अपने कीमती समय में से समय निकाल मानवता के मददगार बन रहे हैं।

इस कार्य में 45 मैम्बर सुमन कामरा इन्सां, 15 मैम्बर श्यामलाल गर्ग इन्सां, सुरेश मरेजा इन्सां, ब्लॉक भंगीदास गिरधारी लाल इन्सां, नरेश छाबड़ा इन्सां, शहर भंगीदास सन्तोख सिंह इन्सां, सन्दीप जिन्दल, साहबराम इन्सां, राकेश कुमार इन्सां, जानू इन्सां सहित शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के अन्य सेवादारों का सहयोग रहा। इस मौके पर 45 मैम्बर सुमन कामरा इन्सां ने कहा कि पूज्य गुरुजी की प्रेरणा पर चलते हुए साध-संगत मानवता भलाई के 137 कार्य कर रही है। आज भी सेवादारों ने 137वें मानवता भलाई कार्य के तहत जंक्शन-टाउन शहर के बस स्टैंड, चौक-चौराहों, सब्जी मण्डी सहित कई स्थानों पर लोगों को सैकड़ों मास्क निशुल्क वितरित किए। अब तक करीब आठ हजार मास्क वितरित किए जा चुके हैं। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि उन्हें स्वयं भी कोरोना महामारी से सुरक्षित रहना है तथा अन्य लोगों को भी सरकार व प्रशासन के दिशा-निर्देशों की पालना कर सुरक्षित रखना है। इसलिए मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।