ग्वालियर के डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों ने जरूरतमंद परिवार की बेटी की शादी में दिया आर्थिक सहयोग

Welfare Worke

ग्वालियर। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी जरूरतमंदों की मदद के लिए हर वक्त तैयार रहते हैं। इसी क्रम में ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की साध-संगत ने एक जरूरतमंद परिवार की लड़की की शादी में घरेलू जरूरत का सामान व आर्थिक मदद देकर इन्सानियत का फ़र्ज अदा किया। जानकारी के अनुसार ग्वालियर में मोती झील नहर वाली सड़क, ताल के पीछे रहने वाले पप्पू कुशवाह और ऊषा देवी ने अपनी बेटी प्राची की शादी तय की हुई थी। लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के चलते उन्हें शादी में परेशानी आ रही है।

इस संबंध में जैसे ही ग्वालियर की साध-संगत को पता चला तो जिम्मेवारों ने तुरंत इस परिवार की मदद करने का निर्णय लिया। ग्वालियर ब्लॉक की डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने चार कुर्सी, एक टेबल, कुकर, प्रेस, कुलर, मिक्सी सहित हजारों रुपये का सामान पप्पू कुशवाह को दिया, ताकि वे अपनी बेटी प्राची की शादी बिना परेशानी कर सकें। इस सेवा कार्य में मलकीत इन्सां, मिन्टू इन्सां, बहन डिंपल इन्सां, सरला इन्सां सहित साध-संगत का सहयोग रहा। इस मदद के लिए पप्पू कुशवाह और उनकी धर्मपत्नी ऊषा ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत और पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का तहेदिल से शुक्रिया किया। वहीं आसपास के लोगों ने डेरा सच्चा सौदा अनुयायियों के इस पुनित कार्य की भरपूर प्रशंसा की।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlink din , YouTube  पर फॉलो करें।