अध्यापकों के तबादलों को लेकर विथार्थियों और अभिभावकों में बढ़ा रोष

  • सार्वजनिक संगठनों के साथ मिलकर स्कूल समक्ष दिया धरना
  • भाकियू एकता उगराहां सहित कई संगठनें हक में डटी

सुनाम ऊधम सिंह वाला। (सच कहूँ/कर्म थिंद) जिला शिक्षा अधिकारी (स.स.) संगरूर द्वारा झूठी शिकायत के आधार पर कुछ स्कूल अध्यापकों के खिलाफ मामला दर्ज करने और बिना जांच पड़ताल किए उनका दूर दराज के क्षेत्रों में तबादला करनरे के रोष स्वरूप सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सुनाम के विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों, मजदूर किसान और विद्यार्थी संगठनों ने स्कूल के गेट समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। अध्यापकों की संगठन डीटीएफ संगरूर लगातार जिला शिक्षा अधिकारी की तरफ से विद्यार्थियों के शैक्षणिक टूरों की स्वीकृति के लिए प्रयासरत थी। भले ही जिला शिक्षा अधिकारी ने संगठन के दबाव में आकर शैक्षणिक टूरों की स्वीकृतियां तो दे दी लेकिन अध्यापक नेताओं बलवीर चन्द डीटीएफ जिला प्रधान, दाता सिंह जिला उप प्रधान, यादविन्दर सिंह धूरी, परमिन्दर सिंह कम्प्यूटर अध्यापक और गुरप्रीत सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करवा दिया।

यह भी पढ़ें:–अलवर में लापता विमंदित बालिका की तलाश

इसका हवाला देकर डीपीआई सैकेंडरी से इनका तबादला दूर-दराज करवा दिया गया। सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सुनाम के कैमेस्ट्री के लैक्चरार दाता सिंह का तबादला भी इसी कड़ी में बाघा पुराना में कर दिया गया है। इसे लेकर विद्यार्थियों में रोष पाया जा रहा है। मंगलवार को इस पूरे रोष प्रदर्शन में भारतीय किसान यूनियन एकता (उगराहां), क्रांतिकारी ग्रामीण मजदूर यूनियन, गदरी शहीद ऊधम सिंह विचार मंच, पंजाब रैडीकल स्टूडैंट यूनियन, डीटीएफ के नेता बलवीर सिंह लौंगोवाल, गुरमेल सिंह बख्शीवाला, अनिल कुमार, राकेश कुमार, विश्वकांत, रामपाल शर्मा और मीनाक्षी ने अपने विचार प्रकट करते मांग की कि कि मेहनती और ईमानदार अध्यापकों पर दर्ज किए झूठे मामले रद्द किए जाएं और अवैध तबादले भी रद्द किए जाएं। इस मौके बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने शिरकत की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।