मदद करने का ऐसा जज्बा, कोई इनसे सीखे…

मास्टर सतबीर रतेरा ने अग्निवीरों की व्यवस्था के लिए अपना घर को बना डाला कैंप

भिवानी। (सच कहूँ/इन्द्रवेश) देश के भावी अग्निवीरों की सेवा करने के लिए भिवानी में होड़ सी लगी है। विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अग्निवीर सेना भर्ती के लिए भिवानी पहुंचे युवाओं की रहने व खाने-पीने की व्यवस्था के लिए कैंप लगाए जा रहे हैं, लेकिन इन सबसे ऊपर उठकर परिवर्तन मंच द्वारा देश के भावी सैनिकों की सेवा का अनूठा भाव देखने को मिला। यहां परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा ने अपने पूरे मकान को ही कैंप में तबदील कर दिया, ताकि अग्निवीर सेना भर्ती के लिए भिवानी पहुंचे युवाओं को खाने-पीने व रहने संबंधी किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना करना पड़े।

यह भी पढ़ें:– सिविल सर्जन ने आम आदमी क्लीनिक का किया दौरा

बता दें कि स्थानीय भीम स्टेडियम में इन दिनों अग्निवीर सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भिवानी सहित चार जिलों के युवा सेना में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं। लेकिन अन्य जिलों से पहुंचे युवाओं को खाने-पीने व रहने संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था तो परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर युवाओं की मद्द के लिए आगे आएं तथा उन्होंने स्थानीय भीम स्टेडियम के समक्ष अपने मकान को कैंप में तबदील कर दिया तथा वहां पर अग्निवीर सेना भर्ती के लिए पहुंचे युवाओं के खाने-पीने व रहने की सुविधा कर दी।

स्टॉल लगाकर युवाओं को दे रहे चाय व फल

यही नहीं मास्टर सतबीर रतेरा द्वारा भर्ती स्थल के समक्ष स्टॉल लगाकर युवाओं को चाय व अन्य फल भी वितरित किए जाते है, ताकि युवाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। इस बारे में परिवर्तन मंच के संयोजक मास्टर सतबीर रतेरा ने बताया कि युवा देश सेवा के उद्देश्य से भिवानी में सेना भर्ती का आयोजन किया गया है, लेकिन सुविधाओं के अभाव में युवा इधर-उधर ना भटके तथा परेशान ना हो, इसीलिए युवाओं के लिए उन्होंने अपने घर में कैंप लगाया है तथा खाने-पीने व रहने की व्यवस्था की गई है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।