ईद के पर्व के मौके पर डीएम व एसएसपी ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा

Eid

अधिशासी अधिकारी को दिए दिशा निर्देश

बुलन्दशहर। ईद के पर्व के मौके पर शांति, कानून व्यवस्था, साफ सफाई, पेयजल आदि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने सिकंदराबाद कस्बे का भृमण करते हुए जायजा लिया गया। ईओ नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि त्यौहार के दृष्टिगत विशेष से साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। सिकंदराबाद कस्बे के ईदगाह का स्थलीय निरीक्षण करते हुए ईद के अवसर पर नमाज अदायगी के लिए की जाने वाली व्यवस्था का जायजा लिया। निर्देशित किया गया कि ईदगाह पर साफ सफाई, पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की तैनाती की जाए। ईदगाह पर उपस्थित शहर काजी से ईद की नमाज अदायगी के सम्बंध में आवश्यक जानकारी हासिल की गई। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सिकंदराबाद रेनू, सीओ विकास प्रताप चौहान, तहसीलदार, ईओ नगर पालिका उपस्थित रहे।

डीएम व एसएसपी ने नगर निकाय चुनाव नामांकन केंद्र का किया निरीक्षण

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं एसएसपी श्लोक कुमार ने तहसील खुर्जा में नगर निकाय खुर्जा की संचालित नामांकन प्रक्रिया का जायजा लिया। इस मौके पर अभी तक अध्यक्ष एवं सदस्य पद हेतु नामांकन पत्रों की बिक्री एवं नामांकन दाखिल करने के सम्बंध में जानकारी हासिल की गई। नामांकन स्थल पर बैरिकेटिंग, सीसीटीवी कैमरे, कोविड हेल्प डेस्क, सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल की तैनाती सहित सभी आवश्यक व्यवस्था करायी गई है। निर्देशित किया गया कि नामांकन स्थल पर नामांकन से सम्बंधित व्यक्तियों के अतिरिक्त कोई अन्य व्यक्ति प्रवेश न करें। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी खुर्जा राकेश कुमार, तहसीलदार उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।