सोमवार देर रात्रि कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करते हुए यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज पर पहुंचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक
- स्थानीय प्रशासन द्वारा कांवड़ पथ पर की गई प्रकाश, चिकित्सा, भोजन, पेयजल व सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया गहन जायजा
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: डीएम-एसपी ने कांवड़ मार्ग पर पैदल भ्रमण करके शिवभक्तों के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए पूरी सतर्कता के साथ में अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करने को कहा है। साथ ही, लापरवाही मिलने पर सख्त कार्यवाही की भी चेतावनी दी है। Kairana News
श्रावण मास के शुरू होने के साथ ही क्षेत्र से गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़ियों का सिलसिला आरंभ हो गया था। दिन-प्रतिदिन कैराना क्षेत्र से गुजरने वाले हरियाणा व राजस्थान आदि स्थानों के पैदल कांवड़ियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। ऐसे में कांवड़ यात्रा को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पुलिस-प्रशासन की चुनौतियां भी बढ़ने लगी है। हालांकि पुलिस-प्रशासन कांवड़ यात्रा को लेकर काफी गम्भीर व सतर्क नजर आ रहा है। Kairana News
इसी के मद्देनजर सोमवार रात्रि करीब दस बजे डीएम अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम कांवड़ पथ का निरीक्षण करते हुए यूपी-हरियाणा सीमा पर स्थित यमुना ब्रिज तक पहुंचे। जहां पर उन्होंने पैदल भ्रमण करके शिवभक्तों के लिए स्थानीय पुलिस-प्रशासन द्वारा की गई प्रकाश, चिकित्सा, भोजन, पेयजल, शौचालय, स्नान व सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया। डीएम ने यमुना घाट पर कांवड़ियों के स्नान के लिए की गई बैरिकेडिंग आदि व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी की। उन्होंने शिवभक्तों के लिए लगाए गए चिकित्सा शिविर में उपलब्ध दवाइयों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता को भी परखा। डीएम-एसपी ने कांवड़ मार्ग की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरों की स्थिति के बारे में जानकारी की।
डीएम ने यमुना ब्रिज पुलिस चौकी के अंदर मॉनिटरिंग के लिए लगाई एलसीडी की स्थिति को देखा। डीएम ने महिला श्रद्धालुओं के लिए यमुना किनारे बनाए गए चेंजिंग रूम की व्यवस्था के बारे में भी जानकारी हासिल की। जिलाधिकारी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान इस वर्ष भी बड़ी संख्या में कांवड़ियों के क्षेत्र से आवागमन की उम्मीद है, जिसे लेकर सभी विभागों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। इस दौरान एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज, सीओ श्यामसिंह, बीडीओ रोहतास कुमार, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, नपा ईओ समीर कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।
एसडीएम के सीयूजी नंबर पर रिसीव नही होती साधारण कॉल | Kairana News
श्रावण मास की कांवड़ यात्रा धीरे-धीरे अपने चरम पर पहुंच रही है। क्षेत्र से गुजरने वाले शिवभक्त कांवड़ियों की संख्या में भी निरन्तर वृद्धि हो रही है। कांवड़ पथ पर पुलिस-प्रशासन द्वारा शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए तमाम व्यवस्थाएं की गई है। लेकिन इसी बीच एसडीएम कैराना के रूखे व्यवहार को लेकर भी आमजन में आक्रोश है।
आरोप है कि एसडीएम कैराना के सीयूजी नंबर पर अधिकतर कॉल रिसीव नही की जाती। ऐसे में कांवड़ यात्रा के दौरान तहसील स्तर के वरिष्ठ अधिकारी द्वारा कॉल रिसीव न करना न्यायोचित प्रतीत नही होता। विषम परिस्थितियों, हादसे, दुर्घटना अथवा व्यवस्था सुधार हेतु सूचना दिए जाने के सम्बंध में आमजन के पास सीयूजी नंबर ही एकमात्र विकल्प है।
यह भी पढ़ें:– Bribe: पानीपत में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते गिरफ्तार