मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु केन्द्रीय विद्यालय में तैयारियां डीएम ने लिया जायजा

Bulandshahr News
Bulandshahr News: मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु केन्द्रीय विद्यालय में तैयारियां डीएम ने लिया जायजा

बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: लोक सभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिए जाने हेतु केंद्रीय विद्यालय में तैयारियां की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने केन्द्रीय विद्यालय का निरीक्षण करते हुए प्रशिक्षण कार्य हेतु चिंन्हित किए गए कक्षों में की जा रही व्यवस्था का जायजा लिया। Bulandshahr News

निर्देश दिए गए कि कार्मिकों को निर्वाचन के संबंध में अच्छी तरह से प्रशिक्षण दिया जाए। इसके लिए कक्षों में रंगाई, पुताई, प्रकाश व्यवस्था सहित प्रोजेक्टर, ईवीएम मशीन का प्रशिक्षण दिए जाने की समुचित व्यवस्था की जाए। साफ सफाई, पेयजल, मोबाइल शौचालय की व्यवस्था भी की जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व विवेक कुमार मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट चन्द्र प्रकाश प्रियदर्शी, डीडीओ सुभाष नेमा, प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। Bulandshahr News

यह भी पढ़ें:– रात के अंधेरे में 40 किलोमीटर तक एक ट्रक का पीछा करते हुए जाखल में गौ रक्षा दल ने क्या किया कारनामा देखिए