बेटी के जन्म दिन पर खूनदान व पौधरोपण

कोटा (सच कहूँ न्यूज)। बेटी सिमरन के जन्म दिवस पर उसका पूरा सम्मान रखते हुए डेरा सच्चा सौदा के सेवादार केशवपुरा निवासी धनराज इन्सां आत्मज सूरजमल इन्सां ने शनिवार को जरूरतमंद की मदद करने के उद्देश्य से ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया तथा स्थानीय कोटा आश्रम पर पहुंचकर अमरूद के पौधे लगाये। सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन शिक्षा पर अमल करते हुए तथा बेटियां किसी से कम नहीं इस बात पर चलते हुए बेटी सिमरन के जन्म दिवस पर किसी जरूरतमंद की जान बचाने के उद्देश्य से ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान किया। साथ ही बेटी सिमरन के जन्म दिवस को हमेशा ताजा बनाये रखने के लिए आश्रम पर जाकर फलदार पौधे लगाये। इस मौके पर उन्होंने यह भी संकल्प लिया कि इन पौधों को बड़े होने तक संभाल करेंगे। इस अवसर पर उनके साथ सेवादार कमल कुमार इन्सां केशोपुरा भी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:– शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल में मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here