तपती दोपहरी में भी नहीं भूले सेवाकर्म

Hot Day, Garmi, Dera Sacha Sauda, 133 Good Work, Needy Person

घड़साना (जगरूप, सच कहूँ न्यूज)

जून की तपती दोपहरी में आज कस्बे के एक जरूरतमंद परिवार को आगजनी से नष्ट हुए मकान को पुननिर्माण का सहारा मिल गया। डेरा सच्चा सौदा के जांबाज शूरवीर प्रेमियों ने अपने गुरू पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा सिखाई गई शिक्षा का अनुसरण करते हुए मानवता भलाई कार्यों में व्यस्त रहते हैं। ये वो शूरवीर है जिन्हें कुछ बिकाऊ मीडिया द्वारा गुंडे भी कहा गया था।

जानकारी के अनुसार रूपा राम पुत्र मनी राम निवासी धक्का बस्ती घड़साना का मकान कुछ दिन पहले मध्य रात्रि को अज्ञात कारणों से आग की भेंट चढ़ गया था जिसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को भी दी गई थी परंतु प्रशासन द्वारा इस गरीब परिवार को मकान बनवाने का श्वासन देकर देकर छोड़ दिया।

परन्तु इस भायानक गर्मी में गरीब परिवार कहा जाए। गरीब परिवार की माली हालत को देखते हुए इसकी सूचना डेरा के जिम्मेवार सेवादार भाइयों को दी। सूचना मिलते ही सेवादार भाइयों द्वारा उक्त परिवार की मदद के लिए झट से तैयार हो गए। आज जिस समय लोग एसी की ठंडी हवा खा रहे थे, उस समय डेरा के सेवादारों द्वारा इस तपती गर्मी में जबकि तापमान 48 को पार कर रहा था उस गरीब परिवार का मकान बनाने में व्यस्त थ और अपने गुरू द्वारा सिखाया गया, सेवाकर्म नहीं भूले थे। साध-संगत ने इस परिवार को दो कमरे बनाकर दिए।

सेवा के इस पुनित कार्य में सात मैम्बर कमेटी, सात सुजान बहनें व सभी समितियों के सेवादार भाई व बहनें व साध-संगत शामिल रही।
इस अवसर पर ब्लॉक भंगीदास जगतार सिंह इन्सां, मंडी भंगीदास आशु इन्सां, मिस्त्री बुट्टा सिंह, सुनील कुमार, सात मैम्बर रमेश कुमार उर्फ बाबू इन्सां, कृष्ण लाल इन्सां, अजमेर सिंह इन्सा, कलवन्त सिंह इन्सां, साधु सिंह इन्सां, सतनाम सिंह इन्सां, सुजान बहने कौशल्या रानी इन्सां, सुमन गोयल इन्सां, सुमन सिंगला इन्सां, बजुर्ग समिति सेवादार भाई-बहन उपस्थित थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।