करोड़ों रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ भट्टी में झौंके

Drugs sachkahoon

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। जिले में पुलिस ने अनेक प्रकरणों में बरामद व जप्त किए गए नशीले पदार्थों (Drugs) को नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहीराम बिश्नोई सहित अनेक अधिकारियों की मौजूदगी में जिले के राजियासर थाना क्षेत्र में श्री सीमेंट फैक्ट्री के बॉयलर में झोंक कर इन नशीले पदार्थों को नष्ट किया गया। पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले के रायसिंहनगर सेक्टर अधीन पुलिस थानों में दर्ज 263 प्रकरणों में जब्त एवं बरामद मादक पदार्थों को नष्ट किया गया है।

इनमें 4302 किलो 585 ग्राम पोस्त, 287.61 ग्राम स्मैक, 516.06 7 ग्राम हेरोइन, 30 किलो 72 ग्राम गांजा, 12 लाख 77 हजार 416 नशीली गोलियां, 750 कफ सिरप की शीशियां और 48 नशीले (Drugs) इंजेक्शन शामिल हैं। रायसिंहनगर सेक्टर के सभी थानों में सुरक्षित रखे इन मादक पदार्थों को कल शाम श्री सीमेंट फैक्ट्री में पहुंचाया गया। आज सुबह पुलिस अधिकारियों की उपस्थिति में इनका नष्टीकरण किया गया। इससे पूर्व मार्च 2019 में ऐसे ही एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में जब्त किए मादक पदार्थों को नष्ट किया गया था।

उल्लेखनीय है कि श्रीगंगानगर जिले में रोजाना ही बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ (Drugs) पुलिस द्वारा बरामद किए जा रहे हैं। अनेक लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।कई-कई वर्षों तक इनके प्रकरण अदालतों में विचाराधीन रहने के कारण थानों के मालखानों में नशीले पदार्थों को रखने के लिए जगह ही नहीं बची हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार माल खानों को खाली करने के लिए पुराने प्रकरणों की समीक्षा की गई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।