मनी लॉन्डिंग मामला: शिवसेना सांसद संजय राउत ईडी की हिरासत में

मुम्बई (एजेंसी)। 
मुंबई (एजेंसी)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले में रविवार को शिवसेना सांसद संजय राउत के आवास पर नौ घंटे की तलाशी और पूछताछ के बाद उन्हें हिरासत में ले लिया। ईडी ने राउत को ‘पात्रा चॉल’ के पुनर्विकास में कथित अनियमितताओं और उनकी पत्नी से जुड़े एक लेन-देन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया था। इससे पहले ईडी के अधिकारी शिवसेना सांसद के आवास ‘मैत्री’ पहुंचे तो  राउत ने उनसे घर आने का कारण पूछा और उनसे कहा कि वे संसद के मानसून सत्र के बाद जांच के लिए आयें। जिस पर अधिकारियों ने उनसे कहा कि चूंकि वह उनके साथ सहयोग नहीं कर रहे हैँ , इसलिए उन्हें जांच के लिए उनके घर आना पड़ा।

 

क्या है मामला

बाद में ईडी अधिकारियों ने राउत को हिरासत में लिया और ईडी के जोनल कार्यालय ले जाया गया, जहां उनसे और पूछताछ किए जाने की संभावना है। इस बीच काफी संख्या में शिवसैनिक श्री राउत के घर के बाहर जमा हो गए और ईडी के खिलाफ नारेबाजी की और शिवसेना सांसद के खिलाफ कार्रवाई का विरोध किया। दूसरी तरफ ईडी के बेलार्ड पियर स्थित कार्यालय के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है तथा सुरक्षा कारणों से कार्यालय के बाहर बैरिकेडिंग की गयी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली से ईडी के केंद्रीय अधिकारी मुंबई पहुंच गये हैँ और वे राउत से पूछताछ करेंगे। हिरासत में लिए जाने से पहले श्री राउत ने संवाददाताओं से कहा कि वह ईडी की कार्रवाई से डरते नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं शिवसेना को कभी नहीं छोड़ूंगा, मैं एक सच्चा शिव सैनिक हूं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।