फ्लिप कार्ट अकाउंट एक्टीवेट करवाने के बहाने बैंक खाते से ट्रांसफर किए 85 हजार

Cyber Fraud
पुलिस ने शिकायत देने के एक साल बाद राजस्थान के दो लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मामला

पुलिस ने शिकायत देने के एक साल बाद राजस्थान के दो लोगों के विरुद्ध दर्ज किया मामला

लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। स्थानीय शहर के एक व्यक्ति के बैंक खाते में से कुछ लोगों ने फ्लिप कार्ट (Flipkart) अकाऊंट एक्टीवेट करवाने के बहाने 85 हजार से अधिक की रकम अपने खाते में ट्रांसफर कर ली। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर एक साल की जांच के बाद राजस्थान के 2 लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। Cyber Fraud

पुलिस के पास दी शिकायत में रोहित कुमार बांसल पुत्र मनोहर लाल बांसल निवासी गुरदेव नगर लुधियाना ने बताया कि 10 जुलाई 2022 को उसने फ्लिप कार्ट हैल्थ प्लस से दवाईयां मंगवाने संबंधी एक आॅर्डर किया था, जो कि लेट हो गया। आॅर्डर न पहुंचने पर उसने फ्लिप कार्ट हैल्प लाईन नंबर पर कॉल किया और आॅर्डर के लेट होने संबंधी पूछा तो सामने से फोन सुनने वाले व्यक्ति ने उसे ई-कार्ट कोरियर कम्पनी वालों से बात करने के लिए कहा। रोहित कुमार बांसल ने बताया कि ज्यों ही उसने गूगल से ई-कार्ट कोरियर कंपनी का कस्टमर केयर मोबाईल नंबर-18002081888 रिसर्च कर मिलाया तो वह नहीं मिला लेकिन तुरंत बाद ही उसे मोबाईल नम्बर: 89820-59804 से कॉल आई,

जिसमें फोनकर्त्ता ने खुद को ई-कार्ट कोरियर कम्पनी का वर्कर बताया व फ्लिप कार्ट अकाउंट एक्टिवेट करवाने के बहाने उसके एचडीएफसी बैंक के खाते में 85, 010 रुपये ट्रांसफर कर लिए। रोहित कुमार बांसल ने कहा कि ऐसा कर आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी की, जिसके खिलाफ उसने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई करने की मांग की। इंस्पैक्टर जगदेव सिंह के मुताबक थाना डिवीजन नम्बर 5 की पुलिस ने रोहित कुमार बांसल के बयानों के आधार पर रोशन शर्मा व दिनेश कुमार शर्मा निवासी विजयपुरा जमडौली (राजसथान) के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है और इस मामले में अभी तक किसी भी कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। Cyber Fraud

यह भी पढ़ें:– Eyebrows: अगर आप आइब्रो व पलकों को घना करना चाहते हैं तो अपनाएं ये घरेलू नुस्खे