ऐलनाबाद उपचुनाव: कौन होगा ऐलनाबाद का ‘एमएलए’, कल होगा फैसला

-16 राउंड में होगी मतगणना, 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात

सरसा में होगी मतगणना, ऐलनाबाद में मतगणना के दौरान पांच कंपनियां संभालेंगी सुरक्षा व्यवस्था,

सच कहूँ न्यूज
सरसा। ऐलनाबाद की जनता सरकार यानि भाजपा-जजपा गठबंधन के साथ जाती है या फिर इनेलो अपनी इस परंपरागत सीट को बचाने में कामयाब होती है। या कांग्रेस यहां अपना पंजा खिला पाती है या नहीं और ऐलनाबाद का ‘एमएलए कौन होगा। इसका फैसला कल हो जाएगा। क्योंकि 30 अक्तूबर को ऐलनाबाद विधानसभा में हुए मतदान की आज मंगलवार को सरसा के सीडीएलयू स्थित डा. आंबेडकर भवन में मतगणना होगी। मतगणना को लेकर सरसा के साथ-साथ ऐलनाबाद में भी सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगी और जिले भर में 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। मंगलवार सुबह ही मतगणना का कार्य सीडीएलयू के डा. आंबेडकर भवन में शुरू होगा। सबसे पहले डाक मतों की गिनती होगी। जिसमें सर्विस वोटर, बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के वोट शामिल होंगे। इनकी गणना के बाद ईवीएम में डले वोटों की गणना शुरू होगी।

16 राउंड में पूरी मतगणना

मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतगणना के लिए 16 टेबल लगाई गई हैं। प्रत्येक टेबल पर एक समय में एक मशीन लगाई जाएगी और 14 मशीनों की गिनती पर एक राउंड में होगी। कुल 16 राउंड में मतगणना होगी और इसके बाद नतीजे घोषित होंगे। एक राउंड की मतगणना पूरी होते ही प्रशासन रिजल्ट जारी करता रहेगा।

चत्तरगढ़पट्टी बाईपास से मिलेगा प्रवेश

मतगणना प्रक्रिया से जुड़े कर्मचारियों, एजेंट व प्रत्याशियों को सीडीएलयू में चत्तरगढ़पट्टी बाईपास रोड से प्रवेश मिलेगा। वाहनों की पार्किंग सामने खाली मैदान में की जाएगी। किसी को भी मोबाइल, नकदी, माचिस, बीड़ी, सिगरेट व अन्य चीज नहीं ले जा सकते। इसके अलावा रूमाल ले जाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। जांच के बाद ही प्रवेश दिया जाएगा और आयोग द्वारा जारी किया गया अथारिटी लेटर दिखाना होगा।

हर थाना प्रभारी के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

जिला प्रशासन ने सुरक्षा प्रबंध कड़े किए हैं। विश्वविद्यालय के चारों और सुरक्षा कर्मचारी लगा दिए हैं। किसी को भी अनाधिकृत प्रवेश नहीं मिल पाएगा। विश्वविद्यालय के चारों तरफ नाकेबंदी की गई है। जिले में 30 ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं जिसमें से ज्यादातर ड्यूटी मजिस्ट्रेट सरसा शहर में तैनात है। प्रत्येक थाना प्रभारी के साथ भी एक-एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट लगाया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।