निराशाजनक: भटिंडा जिले की पहल कदमी गई बेकार
- राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर होटलों में शराब पीने पर लगी पाबंदी समाप्त करने संबंधी विधान सभा में बिल पास
भटिंडा (अशोक वर्मा)। पंजाब विधान सभा में राष्ट्रीय व राज्य मार्गों पर क्लबों, रेस्तरों व होटलों में शराब पीने पर लगी रोक को हटाने संबंधी नया बिल पास होने से शराबबंदी संबंधी भटिंडा जिले द्वारा की गई पहलकदमी बेकार चली गई है।
माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम के पीछे शराब लाबी का दबाव है, किन्तु इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार नहीं हुआ। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर राष्ट्रीय व राज्य मार्गों से शराब के ठेके बंद करवा दिए थे, ताकि जिले के लोगों को बड़ी राहत मिल सके।
सड़क हादसों का संकट
समाजिक चिंतकों का कहना है कि सरकार के इस नए फैसले से सड़कों पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों के कारण होने वाले सड़क हादसों का संकट पैदा हो गया है। वर्णनीय है कि ‘अराईव सेफ’ नामक गैर सरकारी समाज सेवी संस्था द्वारा दायर जनहित पटीशन की सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय व राज्य मार्गों के 500 मीटर के घेर में शराब के ठेके खोलने पर रोक लगा दी थी।
अराईव सेफ का प्रतिक्रम था कि शराब के ठेके सड़कों हादसों में जाने वाली कीमती जानों के लिए जिम्मेवार हैं। इस लिए ठेके बंद होने चाहिए। उस वक्त भी काफी समय तक इस फैसले को लागू नहीं किया गया था।
जब पंजाब में कांग्रेस सत्ता में आई तो नई सरकार ने 500 मीटर के दायरे में ठेके खोलने, होटल कम मैरिज पैलेसों, रिजोर्ट व क्लब वगैरा में शराब परोसने पर रोक लगा दी थी। होटल, रेस्टोरेंट एंड रिजोर्ट एसोसिएशन पंजाब मुताबिक जिला भटिंडा में 100 के करीब मैरिज पैलेस आदि हैं, जिनमें से 80 के करीब राष्ट्रीय मार्गों पर हैं।
भटिंडा शहर की कोई भी सड़क ऐसी नहीं है, जिस पर रिजोर्ट वगैरा न हो। सरकार के आदेशों के बाद जिले में काफी बार भी बंद हो गए थे। रामपुरा, भगता भाई, मौड़ मंडी, तलवंडी साबो व रामा मंडी शहरों में भी इस तरह के होटल व मैरिज पैलेस काफी संख्या में है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश कुमार अरोड़ा का सिर्फ यही कहना था कि नोटीफिकेशन जारी होने के बाद शराब पर रोक खत्म हो जाएगी।
नए फैसले से हादसों में मौत की दर बढ़ेगी: महेश्वरी
नौजवान वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष सोनू महेश्वरी ने कहा कि राष्ट्रीय मार्गों पर ठेके बंद करने के काफी अच्छे परिणाम सामने आए थे। उन्होंने कहा कि नए आदेशों के बाद जब उक्त जगहों से शराबी होकर लोग वाहन लेकर सड़क पर उतरेंगे तो नि:संदेह हादसे घटित होंगे और हादसों में मौत की दर बढ़ेगी। उन्होंने मांग की कि सरकार अपने फैसले पर पुन: विचार करे।
आदेश आने पर होगी कार्रवाई: ठाकुर
आबकारी व कर अधिकारी भटिंडा विक्रम देव ठाकुर ने कहा कि उन्हें भी पता चला है कि सरकार ने राष्ट्रीय व राज्य मार्गों से शराब संबंधी कोई नया कानून पास किया है। उन्होंने कहा कि जब भी नए नियमों बारे नोटीफिकेशन जारी होगा तो भटिंडा के डूनज क्लब सहित सभी क्लबों व जिले अधीन राष्ट्रीय मार्गों पर स्थित होटलों, बार व रेस्टोरेंट में शराब परोसने की आज्ञा दे दी जाएगी।
अधिकारियों का क्लब भी परोसेगा शराब
भटिंडा के अधिकारियों का डूनज क्लब भी अब शराब परोसेगा, जबकि पहले यह शराब मुक्त बन गया था। डूनज क्लब के करीब 550 सदस्य हैं, जिनमें से 50 फीसदी सदस्य सरकारी अधिकारी हैं, जबकि बाकी निजी सदस्य हैं। पद की गरिमा अनुसार डूनज क्लब का अध्यक्ष डिप्टी कमीश्नर है, जबिक एडीसी इस क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।
राष्ट्रीय मार्ग से यह क्लब 500 मीटर के दायरे में होने के कारण कर व आबकारी अधिकारियों ने डूनज क्लब के बार को सील कर दिया था। इस क्लब के सदस्य खास तौर पर सरकारी अधिकारी अंदर से परेशान थे, क्योंकि बड़े अधिकारियों का टिकाना ही नए आदेशों ने उजाड़ दिया था।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।