रतिया में पहली बार आयोजित ईपीएफओ जागरूकता कार्यक्रम में सैंकड़ों सदस्यों ने लिया भाग

Ratia News

इ पी ऍफ़ जागरूकता कार्यक्रम में रिटायरमेंट हुए कर्मचारी को सेवानिवृति पर ही मिला पेंशन आर्डर

रतिया (सच कहूँ न्यूज)। मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल रतिया (Ratia News) में आज कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा ‘निधि आपके निकट’ कार्यक्रम के तहत एक विशेष जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में कर्मचारी निधि विभाग हिसार से जिला प्रवर्तन अधिकारी (एनफोर्समेंट ऑफिसर) अनुरंजन कपूर ने शिरकत करके भविष्य निधि संबंधी समस्याओं , योजनाओं और निवारण पर सदस्यों के साथ विचार सांझे किये।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन के साथ हुई/ प्रधानाचार्य लोकेश खुराना ने विद्यालय पहुंचे सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान ई.पी.एफ. से संबंधित समस्याओं का निवारण मौके पर ही किया गया तथा एनफोर्समेंट अधिकारी द्वारा विभाग की नई जानकारियाँ, पेंशन संबंधी समस्याओं का निवारण तथा सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान संबंधी सभी पक्षों को विस्तारपूर्वक समझाया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में रतिया से वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी श्री भरत सिंह मौजूद रहे तथा उन्होंने बताया कि पी.एफ. में ज्यादातर समस्याओं का कारण जानकारियों का अभाव होना है जिनका निवारण विभाग द्वारा निधि आपके निकट जैसे कार्यक्रमों से किया गया है जो कि एक विभाग का सराहनीय कार्य है।

कार्यक्रम में सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक से रिटायर हो रहे कर्मचारी श्याम लाल का प्रयास निर्बाध सेवा योजना के अंतर्गत पेंशन आर्डर भी प्रदान किया। यह पेंशन आर्डर अनुरंजन कपूर, एनफोर्समेंट ऑफीसर ने बैंक ब्रांच मैनेजर रतिया सुरेश कुमार को प्रदान किया।

Ratia News

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक बसंत लाल ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सेमीनार आयोजन को भविष्य विधि सम्बन्धी जानकारी क्षेत्र का एक नया कदम बताया। उन्होंने बताया कि कर्मचारी भविष्य निधि विभाग द्वारा रतिया में किया जाने वाला यह पहला अवसर है क्योंकि इससे पूर्व ऐसे आयोजन जिला मुख्यालयों पर ही होते थे। प्रधानाचार्य ने बताया कि भविष्य निधि सभी सदस्यों के लिए बहुत लाभकारी योजना है जिसके ज्ञान, योजना तथा समस्या निवारण के अनुभव अति आवश्यक है। (Ratia News) कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य लोकेश खुराना ने विभाग से उपस्थित सभी सदस्यों को इस विशेष सेमिनार का आयोजन स्थल मदर इंडिया कान्वेंट स्कूल को लक्षित करने का आभार जताया। इस अवसर पर सामजिक सुरक्षा सहायक प्रवीण पूनिया, डी ए वी प्राधानचर्या मोनिका खन्ना, इंटरनेशनल एंकर धर्मेंद्र गोस्वामी, अंकुर रहेजा सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।