हर खिलाड़ी ने अच्छा फाइटबैक किया : रोहित

semifinals Rohit Sharma

चेन्नई (एजेंसी)। कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां मंगलवार को आईपीएल 2021 के पांचवें मुकाबले में जबरदस्त वापसी की बदौलत मैच जीतने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि टीम के हर खिलाड़ी ने अच्छा फाइटबैक किया, जिसने टीम को हारता हुआ मैच जिताया। रोहित ने कहा, ‘अक्सर इस तरह का मैच देखने को नहीं मिलता। इस मैच से आत्मविश्वास बढ़ा है और यह हमें आगे बढ़ने में मदद करेगा। केकेआर ने पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की और राहुल चाहर आए और हमें बीच में महत्वपूर्ण विकेट दिलाए। क्रुणाल पांड्या द्वारा अंतिम ओवरों में की गई गेंदबाजी भी महत्वपूर्ण थी। यह पूरी टीम का प्रयास था और सभी गेंदबाजों को इसका श्रेय जाता है।

बल्लेबाज के तौर पर आपको यहां स्कोर बोर्ड चलाते रहना होगा, हालांकि चेन्नई की पिच पर आप पहली ही गेंद से हिट नहीं कर सकते।” कप्तान ने साथ ही कहा,”शॉट लगाने के लिए आपको पहले योजना बनानी होगी। हमने 15-20 रन कम बनाए। हमें अंतिम ओवरों में अच्छी बल्लेबाजी करनी चाहिए थी। हमें यह समझना होगा कि हमें अंतिम ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करनी है। सूर्य कुमार यादव ने अपनी फॉर्म को अच्छी तरह से आगे बढ़ाया है। वह निडर होकर खेलते हैं और शुरूआती कुछ ओवरों में ऐसी बल्लेबाजी हमारे लिए सकारात्मक संकेत है। हमें ऐसा करने के लिए एक ऐसे ही खिलाड़ी की जरूरत है। हमने एक टीम के रूप में मैच के अंतिम ओवरों में अच्छा प्रदर्शन किया है। हमें केवल यहां सतह को समझने और इसके अनुकूल खेलने की जरूरत है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।