सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में नेत्र जांच शिविर आयोजित

Sirsa News
सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। सेंट एमएसजी ग्लोरियस इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के सहयोग से एक नेत्र जांच शिविर (Eye Checkup Camp) का आयोजन किया गया, जिसमें अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका गर्ग इन्सां ने शिरकत की और बच्चों के आंखों की जांच की। इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मोनिका इन्सां ने बच्चों को अपनी आंखों को स्वच्छ रखने के उपायों से अवगत करवाया और उन्हें संतुलित भोजन लेने और नियमित आंखों की एक्सरसाइज करने के लिए प्रेरित किया। Sirsa News

नेत्र रोग विशेषज्ञ ने बच्चों को मोबाइल देखने से आंखों पर पड?े वाले बुरे प्रभाव के बारे में बताते हुए उन्हें मोबाइल से दूरी बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। सर्वप्रथम विद्यालय के लेवल 1,2,3 के विद्यार्थियों के नेत्र जांचे गए। पहले दिन 72 विद्यार्थियों की नेत्र जाँच हुई। अंत में स्कूल की प्रिंसीपल संदीप अग्रवाल ने सभी डॉक्टर्स और सहयोग के लिए विद्यालय स्टाफ का धन्यवाद किया। इस मौके पर शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल के नेत्र रोग विभाग से संदीप कुमार, जसविंद्र सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Sirsa News

यह भी पढ़ें:– भारी बारिश से बठिंडा की सड़कें जलमग्न, गर्मी से राहत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here