भारी बारिश से बठिंडा की सड़कें जलमग्न, गर्मी से राहत

Bathinda News
बठिंडा। सड़क पर जमा पानी में से गुजरते वाहन। तस्वीर : सुखजीत मान

फसलों के लिए वरदान साबित हो रही बारिश, किसानों के चेहरों पर छाई रौनकें

बठिंडा (सच कहूँ/सुखजीत मान)। भीषण गर्मी ने जहां पूरा महीना लोगों को परेशान किए रखा, वहीं आखिरी सप्ताह की बारिश (Heavy Rain) ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। बठिंडा और इसके साथ लगते कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। शहर में कई जगहों पर काफी ज्यादा पानी भर गया कि सड़कों ने नहरों का रूप धारण कर लिया। बठिंडा-मानसा रोड पर बने अंडरब्रिज में पानी इतना ज्यादा भर गया कि यातायात बंद हो गया। वाहनों को दूसरे रास्तों से निकाला गया।

जानकारी के अनुसार शनिवार को बठिंडा में दोपहर बाद करीब 3:30 बजे बारिश (Heavy Rain) शुरु हुई, जो डेढ घंटे तक चली। बारिश इतनी अधिक थी कि शहर की सड़कों पर पानी जमा हो गया। नहरों की तरह सड़कों पर पानी चलने लगा और वाहन की रफ्तार धीमी हो गई, जिससे शहर में भारी जाम लग गया। शहर के पॉवर हाऊस, अजीत रोड, कचेहरी रोड, बस स्टैैंड के आगे, परसराम नगर और नयी बस्ती आदि सहित अन्य जगहों, गलियों और सड़कों पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया। बठिंडा-मानसा रोड पर बने अंडरब्रिज में इतना पानी जमा हो गया कि पानी से ब्रिज ही बंद हो गया, जिससे बठिंडा से आने जाने वाहन चालकों को गांव जोधपुर रोमाना से जस्सी पौ वाली में से होकर मेन रोड पर चढ़ना पड़ा।

रामा मंडी से सतीश जैन के अनुसार : शनिवार सुबह से ही रुक-रुक हो रही बारिश (Heavy Rain) से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, वहीं बारिश ने शहर में पानी निकासी की समस्या को फिर से उजागर कर दिया। एक घंटा हुई बारिश से शहर के लगभग सभी बाजारों और मौहल्लों में पानी भर गया, जिस कारण वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पैदल चलने वाले लोगों को भी बाजारों और गलियों में गुजरने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा, जिससे वाहन चालकों के लिए मुसीबत पैदा हो गई। भारी बारिश और पानी भर जाने से पहले ही आर्थिक मन्दी का सामना करन रहे दुकानदार खाली बैठे रहे और गाहक बाजारोंं में से गायब रहे।

11 जुलाई तक रहेगा ऐसा ही मौसम: विशेषज्ञ | Heavy Rain

कृषि यूनीवसर््िाटी लुधियाना के बठिंडा स्थित क्षेत्रीय रिसर्च केन्द्र के कृषि मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी है कि 11 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा। विशेषज्ञों के मुताबिक कल 9 जुलाई को 20 ऐमऐम, 10 को 25 ऐमऐम और 11 को 5 एमएम बारिश होने की संभावना है।

फसलों के लिए भी फायदेमंद साबित हो रही बारिश

यह बारिश कृषि क्षेत्र के लिए काफी फायदेमंद साबित हो रही है क्योंकि नरमे और धान की फसल को गर्मी से नुक्सान होने का डर था, लेकिन अब यह बारिश फसलों में खाद का काम करेगी। इसके अलावा सब्जियों और हरे-चारे के लिए भी बारिश वरदान साबित होगी।

यह भी पढ़ें:– तालाब से मिला नाबालिग का शव, 3 दिन से था लापता