औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्री संचालक पर अवैध निर्माण का आरोप

Rohtak News
Rohtak News: महिला पर तेजधार हथियार से हमला, केस दर्ज

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कांधला निवासी एक व्यक्ति ने औद्योगिक क्षेत्र कण्डेला में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्री के संचालकों पर अधिकारियों से सांठगांठ करके नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दबंगई के बल पर अवैध निर्माण किये जाने का आरोप लगाया है। मामले में उच्चाधिकारियों समेत प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती-पत्र भेजकर आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग की गई है। Kairana News

कस्बा कांधला निवासी राजकिशोर शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रशासन के उच्चाधिकारियों को एक शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि औद्योगिक क्षेत्र कण्डेला में एक प्लास्टिक फैक्ट्री के संचालकों ने दबंगई और प्रशासन के कुछ अधिकारियों से सांठगांठ के बल पर अपनी कम्पनी के अंदर ही अवैध निर्माण कर रखा है। फैक्ट्री संचालकों द्वारा किया गया निर्माण कार्य नियमों के बिलकुल विपरीत है। Kairana News

पत्र में बताया कि संचालकों द्वारा उचित अनापत्ति प्रमाण-पत्र और अनुमति प्राप्त किये बगैर हाईवोल्टेज विद्युत लाइन के नीचे फैक्ट्री निर्माण किया गया है। इसके अलावा, बिना अनुमति के ही तीन मंजिले मकान व स्वीमिंग पूल का निर्माण कराया गया है। सरकार ने प्रदेश में सभी प्रकार के अवैध निर्माण व अनैतिक कार्यों पर रोक लगा रखी है, लेकिन कुछ भ्रष्ट अधिकारियों से मिलीभगत के चलते दबंग लोग अवैध कार्य करने से बाज नही आ रहे है। पत्र में आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Bribery Case: रिश्वत लेने के आरोप में एसआई के खिलाफ केस दर्ज

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here