अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की हुई मौत

Baraut News
आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर लगाया जाम

आक्रोशित ग्रामीणों ने बड़ौत बुढ़ाना मार्ग पर लगाया जाम | Baraut News

बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। बुढ़ाना मार्ग पर सोमवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने एक बाइक सवार (Bike Rider) किसान को रौंद डाला। घटनास्थल पर ही किसान ने दम तोड़ दिया। गुस्साएं परिजनों व लोगों ने किसान के शव को सड़क पर रखकर बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर जाम लगा दिया। इस दौरान वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ ग्रामीणों की तीखीं नोकझोंक हुई। Baraut News

हालांकि बाद में पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझा-बुझाकर दो घंटे बाद जाम को आवागमन के लिए सूचारू रूप से शुरू कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बिजरौल निवासी किसान मुकेश पुत्र हरपाल उम्र 50 वर्ष सोमवार को किसी कार्य से बड़ौत आया हुआ था। दोपहर को वह काम समाप्त कर अपनी बाइक से वापस गांव लौट रहा था। जब वह बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने पहुँचा, तो अज्ञात वाहन ने सामने से उसे जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया। टक्कर लगने से मौके पर ही किसान मुकेश ने दम तोड़ दिया। यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर मृतक किसान के परिजन व काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। Baraut News

उन्होंने शव के साथ बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग जाम कर दिया। जाम में रोडवेज बसें, स्कूली वाहन समेत अन्य वाहन फसे रहे। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुँच गई। इस दौरान वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीणों की पुलिस कर्मचारियों से तीखीं नोकझोंक हुई। पुलिस ने लोगों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन गुस्साएं लोग जाम खोलने को तैयार नहीं थे। बाद में पुलिस ने पेट्रोल पंप, ईंट भट्ठे व अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर घटना को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया। Baraut News

सूचना पर इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह अन्य पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे और तकरीबन दो घंटे की कड़ी मशक्कत और कार्रवाई का आश्वासन देने के बाद जाम खुल पाया। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इंस्पेक्टर देवेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक किसान के परिजनों ने कोतवाली में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी है, तहरीर पर मामला दर्ज किया जा रहा है। साथ ही बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से वाहन चालक का पता लगाएं जाने का प्रयास किया जा रहा है। Baraut News

यह भी पढ़ें:– आशा वर्करों ने केंद्रीय मंत्री के कार्यालय का किया घेराव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here