हाईवोल्टेज करंट के प्रवाह से फुंके किसानों के विद्युत उपकरण

Kairana News
सांकेतिक फोटो

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: एलटी लाइन में हाईवोल्टेज करंट प्रवाहित होने से झाड़खेड़ी के कई किसानों के विद्युत उपकरण फुंक गए। पीड़ित किसानों ने विद्युत अधिकारियों पर लापरवाही व उदासीनता का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को शिकायती-पत्र भेजा है। गांव झाड़खेड़ी निवासी प्रवीण, दिनेश, सोनू व महेंद्र ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती-पत्र भेजा है। बताया कि कैराना बिजलीघर से एक हाईवोल्टेज लाइन उनके खेतों से होकर पंजीठ फीडर के लिए गई हुई है। उक्त हाईवोल्टेज लाइन के नीचे से झाड़खेड़ी बिजलीघर की एक एलटी लाइन उनके खेतों की ओर गई है। हाईवोल्टेज लाइन के कई खम्बे तिरछे होकर झुके हुए है। Kairana News

पक्षियों आदि के बैठने से हाईवोल्टेज लाइन के तार नीचे से गुजर रही एलटी लाइन से टच कर जाते है, जिस कारण एलटी लाइन में हाईटेंशन करंट प्रवाहित हो जाता है। हाईटेंशन करंट के प्रवाहित होने से किसानों के खेतों में रखे विद्युत उपकरण कई बार फुंक चुके है, जिसके सम्बन्ध में स्थानीय विद्युत अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। विगत 26 मार्च 2024 को भी हाईवोल्टेज करंट के प्रवाह होने से किसानों के विद्युत उपकरण फुंक गए। पत्र में पीड़ित किसानों ने स्थानीय विद्युत अधिकारियों पर उदासीनता व लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने सीएम से किसानों के फुंके विद्युत उपकरणों को विभागीय अधिकारियों के खर्चे से ठीक कराने की गुहार लगाई है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Road Accident: बाइक का संतुलन बिगड़ने से हादसे में इंजीनियर के शरीर के दो टुकड़े हुए