‘गन्ना भुगतान नही तो लोकसभा चुनावों में मतदान नहीं’

Kairana News
Kairana News: 'गन्ना भुगतान नही तो लोकसभा चुनावों में मतदान नहीं'

गांव कण्डेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा व जगनपुर के आक्रोशित किसानों ने खोला मोर्चा

  • पंचायत आयोजित करके लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की दी चेतावनी | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: गांव कण्डेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा व जगनपुर के गन्ना किसानों ने शामली शुगर मिल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बकाया गन्ना भुगतान न होने से आक्रोशित किसानों ने पंचायत करके आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। किसानों की चेतावनी ने प्रशासन के माथे पर पेशानी के बल ला दिए है। विगत बुधवार को ब्लॉक क्षेत्र के गांव शेखूपुरा में पूर्व प्रधान ईश्वर चौहान के आवास पर एक पंचायत का आयोजन किया गया, जिसमें गांव कण्डेला, हिंगोखेड़ी, शेखूपुरा व जगनपुर के किसानों ने भाग लिया। Kairana News

पंचायत में किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान न होने पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि शामली शुगर मिल गन्ना किसानों का शोषण कर रहा है। मिल पर किसानों का दो सौ करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है, जिसमें पेराई सत्र 2022-23 के चार माह व वर्तमान सत्र के एक माह का भुगतान शामिल है। किसान अवनीश चौहान ने कहा कि शासन-प्रशासन ने मिल प्रबंधन के प्रति नरम रुख अख्तियार कर रखा है, जिसके चलते किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नही हो पा रहा है। उन्होंने लोकसभा सांसद प्रदीप चौधरी के किसानों के प्रति उदासीन रवैये को लेकर भी आक्रोश व्यक्त किया।

वहीं, किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान न होने की स्थिति में आगामी लोकसभा चुनावों के बहिष्कार की चेतावनी दी है। साथ ही, आगामी रणनीति के लिए दस अप्रैल को महापंचायत आयोजित करने की घोषणा की। पंचायत की अध्यक्षता पीतम प्रधान तथा संचालन अंकित चौहान ने किया। इस दौरान विलियम प्रधान, राकेश जगनपुर, बबलू शेखूपुरा, विनोद, सुभाष, सुरेन्द्र, बिजेंद्र, प्रेम, कालू, वकील, बुच्चा आदि किसान मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– योगाचार्य योगी विशाल होंगे प्राईड आफ भारत अवार्ड से सम्मानित