गौ आधारित खेती को बढ़ावा दें किसान : जेपी दलाल

JP Dalal sachkahoon

सर्वोत्तम नस्ल की बछड़ियों के लिए संडवा की गौशाला को गोद लेगा लाला लाजपत राय विश्वविद्यालय हिसार

तोशाम (सच कहूँ/विरेन्द्र)। प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने कहा है कि गाँव संडवा की श्री खाटू श्याम गौशाला में सर्वोत्तम नस्ल की बछड़ी पैदा करने के लिए हिसार की लाला लाजपतराय पशु विश्व विद्यालय को गोद दिलवाया जाएगा। इसके अलावा इस गौशाला में गायों की सुविधा के लिए एक शेड का निर्माण करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि आज समय की जरूरत है कि गाय के गोबर व गौमूत्र पर आधारित खेती को बढ़ावा दें। इसके लिए किसानों को प्रशिक्षित किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्र तक किसान के आने-जाने व खाने-पीने की व्यवस्था सरकार करेगी। उन्होंने कहा कि रासायनिक खाद के बेताहाशा इस्तेमाल से जमीन की उर्वरा शक्ति कम हो रही है। वहीं कैंसर जैसी भयानक बीमारियां पैर पसार रही हैं।

गौ आधारित खेती करने के कई सारे फायदे हैं, इससे किसानों की आय बढ़ेगी। कृषि मंत्री (JP Dalal) ने किसानों का आह्वान किया कि खेती में प्राकृतिक संसाधनों के इस्तेमाल का प्रयोग शुरू करें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती का डाटा पोर्टल पर लोड करें, यदि खेती में घाटा आएगा तो उसकी सरकार पूर्ति करेगी, किसान को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा। वे गाँव संडवा में स्थित श्री खाटूश्याम गौशाला में आयोजित गौ संरक्षण व संवर्धन कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में गौशाला संचालक कृष्ण बॉक्सर, सेठ आनन्द प्रकाश गर्ग ईशरवालिया ने कृषि मंत्री जेपी दलाल, पूर्व विधायक शशिरंजन परमार, एसडीएम मनीष कुमार फौगाट, शशिकांत बॉक्सर, बजरंग नाथ महाराज आदि अतिथियों का स्वागत किया।

कृषि मंत्री (JP Dalal) ने ब्राजील में डेफ ओलंपिक खेल कर लौटी एथलीट प्रियंका कालीरामण को मोमेंटो देकर सम्मानित किया व 51 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल कड़वासरा, किसान मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष टोनी बराला, मंडल महासचिव रामनिवास जांगड़ा आदि गणमान्य व्यक्ति, विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।