पशु से टकराकर किसान यूनियन सदस्य की मौत

Abohar News
पशु से टकराकर किसान यूनियन सदस्य की मौत

टक्कर में बाद सेमनाले में गिरा व्यक्ति | Abohar News

अबोहर (सच कहूँँ न्यूज)। गांव दीवानखेड़ा (Diwankhera) निवासी और किसान यूनियन के सदस्य की बीती रात सड़क पर अचानक पशु आने से उसमें टकराने के कारण मौत हो गई। घटना के समय मृतक पशु में टकराकर सेमनाले में गिर गया, जिसे आसपास के लोगों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला था। मृतक दो बच्चों का पिता था। जानकारी के अनुसार करीब 45 वर्षीय नीरज गगनेजा पुत्र दिवानचंद कल रात बाईक पर सवार होकर शहर से अपने घर जा रहा था कि जब वह सैदवांली के निकट पहुंचा तो सड़क पर अचानक पश्ुा आने से उसमें टकराकर सीधा सेमनाले में जा गिरा।

इसी दौरान पीछे से आ रही एक कार में सवार लोगों ने उसे सेमनाले में गिरता देख तुरंत आसपास के लोगों की मदद से बाहर निकाला तो देखा कि वह बुरी तरह से चोटिल था, उन्होंने तुरंत उसे सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर रैफर कर दिया गया, जिस पर परिजन उसे श्रीगंगानगर ले गए, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। Abohar News

इधर मृतक नीरज की मौत पर विभिन्न किसान यूनियनों के पदाधिकारियों किसान नेता गुणवंत सिंह, सुखविंदर सिंह राजन, कुलदीप सिंह, सुधीर भादू व बबल बुटटर ने गहरा शोक व्यक्त करने के साथ ही स्थानीय प्रशासन से आवारा पशुआें की समस्या का हल करने की मांग की है, जिनके कारण आए दिन हादसे होते हैं। उन्होनें चेतावनी देते हुए कहा कि अगर शीघ्र ही प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया तो वे संघर्ष करने को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि कुछ समय पहले शहर में जिला प्रशासन द्वारा शुरू किया गया पशु पकड़ने का अभियान ठंडे बसते में डाल दिया गया है। कभी कभार 1-2 पशुआें को पकड़कर केवल खानापूर्ति की जा रही है। Abohar News

यह भी पढ़ें:– महापोषण दिवस मनाकर महिलाओं को दी संतुलित खुराक की जानकारी