Hanumangarh Road Accident: बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

शराब के नशे में था बोलेरो गाड़ी चालक व सवार

Hanumangarh Road Accident: हनुमानगढ़। गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में बोलेरो गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र घायल हो गए। हादसे के समय बोलेरो गाड़ी चालक व सवार शराब के नशे में थे। इस संबंध में गोगामेड़ी पुलिस थाना में बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार ताराचंद (62) पुत्र सुखराम कुम्हार निवासी खचवाना पीएस गोगामेड़ी ने रिपोर्ट पेश की कि मंगलवार की रात्रि लगभग 9.15 बजे उसका भतीजा महावीर व महावीर का पुत्र अक्षय गोगामेड़ी से खचवाना की तरफ जा रहे थे। Hanumangarh News

गोगामेड़ी से निकलते ही भरवाना मोड पर पहुंचे तो बोलेरो नम्बर एचआर 08 डब्ल्यू 1755 ने टक्कर मार दी। बोलेरो गाड़ी को रोहित पुत्र जयसिंह जाट निवासी देयढ़ जिला सिरसा, हरियाणा चला रहा था। उसके साथ चार अन्य व्यक्ति भी थे। इन्होंने शराब पी रखी थी। बोलेरो गाड़ी की टक्कर से महावीर का दाहिना पैर टूट गया। अक्षय का भी दाहिना पैर टूट गया। सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर पहुंचकर दोनों को गोगामेड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया।

हालात ज्यादा खराब होने के कारण दोनों को एसएलजी हॉस्पिटल हनुमानगढ़ टाउन में भर्ती करवाया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टर ने कहा है कि दोनों पिता-पुत्र के पैरों का ऑपरेशन होगा और इलाज लम्बे समय तक चलेगा। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर बोलेरो गाड़ी चालक के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तफ्तीश एएसआई इन्द्राज सिंह कर रहे हैं।

तेज रफ्तार कार की चपेट में आई बाइक, एक घायल | Hanumangarh News

हनुमानगढ़। बाइक पर सवार होकर जा रहे मामा-भांजा की बाइक रास्ते में कार की एक साइड से भिड़ गई। कार से भिड़ते ही बाइक चला रहे मामा के पीछे बैठा भांजा दूर जा गिरा और चोटें लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसका कई दिन तक अस्पताल में इलाज चला। इस संबंध में भादरा पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

पुलिस के अनुसार तरशेम पुत्र ओमप्रकाश निवासी हमीरगढ़ तहसील नरवाना पीएस गढ़ी जिला जिन्द, हरियाणा ने लिखित रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि वह अपने भांजे सुनील कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह के साथ चार अगस्त को बाइक नम्बर एचआर 20 बीए 9423 पर सवार होकर भादरा पहुंचा। भादरा से वापस अपने गांव रवाना हुए। जब वे सुबह 7.45 बजे भादरा से हिसार रोड स्थित मैप्पल स्कूल के सामने पहुंचे तो पीछे आ रही कार नम्बर एचआर 51 एपी 1209 का चालक अपने वाहन को गफलत व लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक के साइड मारते हुए निकल गया। उसके साथ बैठा उसका भांजा सुनील बाइक से काफी दूर जाकर गिरा।

भादरा में हिसार रोड पर हुआ हादसा

इस वजह से उसके भांजे सुनील का बायां पैर घुटने के नजदीक नीचे से दो जगह टूट गया। तब उसने आते-जाते राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस बुलवाकर सुनील को गलेक्सी हॉस्पिटल हिसार में भर्ती करवाया। एक दिन प्राथमिक उपचार के बाद हॉस्पिटल बहुत ज्यादा महंगा होने की वजह से सुनील को सतीजा हैल्प केयर में भर्ती करवाकर वहां इलाज करवाया। सुनील का आॉपरेशन 25 अगस्त को हुआ। अब भी सुनील चलने-फिरने में असमर्थ है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई राजेन्द्रसिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News