डेराबस्सी में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जानी नुक्सान से रहा बचाव

Dera Bassi News
आग को बुझाते फायर ब्रिगेड के कर्मचारी।

5 फायर बिग्रेड की गाड़ियों की मदद से पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

डेराबस्सी (सच कहूँ/एम.के. शायना)। बुधवार को निम्बूआ में स्थित नीलकंठ फैक्ट्री में आग (Fire) लगने की घटना के बाद प्रशासन द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई से किसी भी तरह का जानी नुक्सान होने से बचाव हो गया। इस संबंधी जानकारी देते उप मंडल मैजिस्ट्रेट, डेराबस्सी, हिमांशु गुप्ता ने बताया कि क्षेत्र की एक सेब की ट्रे बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिलते ही तुरंत फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर भेजी गई। Dera Bassi News

उन्होंने बताया कि समय पर की गई कार्रवाई से बड़ी दुर्घटना टल गई और फायर ब्रिगेड अमले ने आग पर कड़ी मशक्त के बाद काबू पा लिया। उन्होंने बताया कि इस घटना दौरान किसी के भी जानी नुक्सान या जख्मी होने से बचाव रहा। उन्होेंने फायर ब्रिगेड स्टाफ द्वारा फोन पर मिली सूचना के बाद कुछ ही मिनटों में घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में दिखाई फूर्ति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आग लगने का संभावित कारण शॉट-सर्किट माना जा रहा है लेकिन असल कारणों का पता लगाने के लिए आगामी जांच जारी है। Dera Bassi News

डेराबस्सी के फायर अधिकारी बलजीत सिंह, महेन्द्र पाल और जीरकपुर के फायर अधिकारी जसवंत सिंह, जिन्होंने 5 फायर बिग्रेड गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया, ने बताया कि आग पर पूरी तरह काबू पाने में करीब 5 घंटे लगे। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वह 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंच गए थे। Dera Bassi News

यह भी पढ़ें:– कार चालक ने बाईक सवार वृद्ध को मारी टक्कर, गंभीर घायल