अमित शाह से मिले कुलदीप बिश्नोई

Amit Shah
हरियाणा व राजस्थान पर विस्तृत चर्चा, बिश्नोई समाज को ओबीसी में शामिल करने की मांग

हरियाणा व राजस्थान पर विस्तृत चर्चा, बिश्नोई समाज को ओबीसी में शामिल करने की मांग

हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार)। हिसार एवं भिवानी से पूर्व सांसद तथा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक ‘बिश्नोई रत्न’ कुलदीप बिश्नोई ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से उनके आवास पर औपचारिक मुलाकात की। बैठक में उन्होंने हरियाणा और राजस्थान के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर विस्तृत चर्चा की और बिश्नोई समाज को केन्द्र में ओबीसी में शामिल करने की मांग भी उनके सामने रखी। कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी माननीय गृह मंत्री जी में एक चुंबकीय शक्ति है, जो किसी भी को भी अपना बना लेती है।

माननीय अमित शाह (Amit Shah) को जुबान के धनी व वादों को निभाने वाले व्यक्ति के रूप में जाना जाता है। भारतीय राजनीति के चुनाव परिणामों पर उनका सटीक आकलन और गहरी पकड़ है। हरियाणा व राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की और ज्यादा मजबूती व आगामी राजनीतिक कार्यक्रमों बारे उनके साथ लंबी सकारात्मक मंत्रणा हुई है। विदित रहे कि बिश्नोई समाज को केन्द्र में आरक्षण दिलाने के लिए कुलदीप बिश्नोई निरंतर प्रयासरत हैं और पिछले दिनों उन्होंने इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भी मुलाकात की थी। राजस्थान में भी उन्होंने समाज को केन्द्र में आरक्षण दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया था। इसी कड़ी में अमित शाह से उनकी यह मुलाकात काफी मायने रखती है।

यह भी पढ़ें:– कार चालक ने बाईक सवार वृद्ध को मारी टक्कर, गंभीर घायल