देर रात आई आंधी ने मचाई तबाही, आग लगने से 5 मकान स्वाहा

Bahraich
बहराइच में आग लगने से पांच मकान स्वाहा

बहराइच में आग लगने से पांच मकान स्वाहा

Bahraich (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के तहसील मोतीपुर अंतर्गत विकासखंड मिहीपुरवा के ग्राम पंचायत कारीकोट के आजाद नगर में मंगलवार देर रात आई आंधी के चलते भीषण आग लगने से कम से कम पांच मकान जल कर राख हो गये। पुलिस सूत्रों ने बताया कि आग की लपटों को देखकर ग्रामीणों में अफरातफरी मच गई। आंधी चलने के कारण आग ने अपना रौद्र रूप अपना लिया। जिसके चलते आधा दर्जन से आसपास मकानों में भीषण आग लग गई। इस दौरान आग लगने की सूचना सुजौली पुलिस को दी गई। थाना प्रभारी सुजौली ब्रह्मा गौड़ पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं इस दौरान ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय ग्रामीणों व पुलिस के सहयोग से आग पर कड़ी मशक्कत करके पानी के मोटर और इंजनों के माध्यम से बुझा लिया गया लेकिन तब तक पांच ग्रामीणों के घर जलकर पूर्ण रूप से खाक हो चुके थे। एक मवेशी की भी जलकर मौत हो गई।

कैसे हुआ हादसा

सूचना पाकर तत्काल एसडीएम मोतीपुर संजय कुमार मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बुधवार को बताया कि आंधी के चलते आग ने भीषण रौद्र रूप अपना लिया जिसके चलते पांच ग्रामीणों के घर जलकर खाक हो गए हैं। जिसमें राजेश्वरी, श्याम बिहारी, रामनिवास, लालमोहर, रमाकांत के घर जलकर खाक हुए हैं। एसडीएम मोतीपुर में बताया कि अग्निकांड में पीड़ित ग्रामीणों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और तहसील प्रशासन के दौरान नुकसान का आकलन कर मुआवजा भी दिलवाया जाएगा।

भीषण आग के चलते ग्रामीणों की मवेशी समेत साइकिल व गृहस्ती का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि उनका अनाज भी पूर्ण रूप से जल चुका है। क्षेत्रीय ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से एक फायर बिग्रेड की मांग सुजौली थाना क्षेत्र में की गई है। क्षेत्रीय प्रधानों व ग्रामीणों के मुताबिक नानपारा में फायर स्टेशन स्थित है। जबकि नानपारा से सुजौली थाना क्षेत्र की दूरी ही 80 किलोमीटर के आसपास है आग लगने की स्थिति में यहां पर फायर बिग्रेड भी समय से नहीं पहुंच पाती है। जिससे ग्रामीणों को भारी नुकसान भी आग के चलते उठाना पड़ता है।