गंगानगर में बाढ़ जैसे हालात, सेना संभालेगी मोर्चा

सड़कों पर जलभराव, जाम लगने से राहगीर परेशान

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। शहर में लगातार हो रही बारिश के बाद रविवार को हुई तेज बारिश से शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है आलम यह है कि शहर के पुरानी आबादी क्षेत्र के बाजारों कई फीट तक पानी ठहरा हुआ है। शहर के आर्थिक क्षेत्र धान मंडी भी पानी से लबालब है। आलम यह है कि शहर की सड़कों पर जलभराव होने के चलते वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं। आज दिनभर शहर में पानी के भराव के चलते जाम की स्थिति बनी रही हनुमानगढ़ मार्ग पर चल रहे सड़क निर्माण वह सरस्वती स्कूल से लेकर टांटिया यूनिवर्सिटी तक बने बड़े-बड़े खंडों से राहगीरों को दो-चार होना पड़ा इतना ही नहीं छोटे चार पहिया वाहन खंडों में फंसकर बंद भी हुए। वाहन चालकों को वाहन निकालने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस मार्ग पर दो पहिया वाहन चालकों की सुनवाई होना तो दूर की बात है।

जलभराव के चलते शहर के अंदर बीच में भी पानी जमा होने से लोगों को निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। शहर के सभी मुख्य मार्गों पर पानी जमा है और लोग किसी तरह आवागमन कर रहे हैं सड़कों पर खड़े होने वह कई जगह पर खंडों को भरने के लिए डाली गए मलबे से दलदल की स्थिति पैदा होने से स्थिति विकराल बन गई है नगर परिषद के तमाम प्रयासों के बावजूद भी पानी निकासी के प्रयास नजर नहीं आ रहे आलम यह है कि परिषद कितना पानी निकालती है उससे कहीं ज्यादा पानी बरस जाता है यही कारण है कि शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है इंदिरा वाटिका में खाली कराई गई नौकायान वाटिका फिर से पानी से लबालब हो गई है लोग एरिया की सभी गलियां गलियां पानी से लबालब है जिसके चलते लोगों को अपने घरों से बाहर आवागमन करने व बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

आबादी के टावर चौक एरिया मैं भी काफी पानी जमा है लोगों के घरों में भी पानी भरा हुआ है परिषद के प्रयास नाकाफी होने के बाद लोगों ने पार्षद के साथ मिलकर पानी को कपड़ा मील की ओर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।