हमसे जुड़े

Follow us

17.4 C
Chandigarh
Friday, January 23, 2026
More
    Home देश उत्तराखंड : न...

    उत्तराखंड : नेताओं के घर तक पहुंची कांग्रेस में मची रार

    harish-rawat sachkahoon

    पूर्व सीएम हरीश रावत पर उनके बेटे ने ही साधा निशाना

    हलद्वानी। उत्तराखंड में बीते दिनों हुए विधानसभा चुनाव के दौरान आपसी गुटबाजी खुलकर सामने आई थी। अब पार्टी का झगड़ा तो फिलहाल शांत है, लेकिन नेताओं के घर में उन्हें लेकर घमासान मचता दिख रहा है। पूर्व सीएम हरीश रावत पर उनके बेटे आनंद रावत ने तीखा हमला बोला है। आनंद ने फेसबुक पर एक पोस्ट डाली। इस पोस्ट में अपने पिता के साथ राज्य के तमाम नेताओं पर भी सवाल खड़े किए हैं। आनंद का कहना है कि नेता जन्मदिन की बधाई और शोक संवेदना जताने में ही व्यस्त रहते हैं। आनंद के इस पोस्ट पर तमाम लोगों ने उनका समर्थन भी किया है।

    अपने फेसबुक पोस्ट में आनंद रावत ने कहा है कि राज्य के युवाओं के लिए स्किल और कम्युनिकेशन में सफलता जरूरी है। उन्होंने लिखा है कि आईटीआई और पॉलीटेक्निक से निकलने वाले युवाओं के लिए बेहतर संभावनाएं तलाशी जानी चाहिए। उन्होंने केरल की तर्ज पर भी रोजगार देने की बात कही है। फिर उन्होंने सवाल उठाया है कि रोजगार के मौके आखिर कौन देगा। यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे आनंद ने फिर लिखा कि आपके नेता अपने समर्थकों को उनके जन्मदिन पर बधाई या किसी परिचित के शोक संदेश वाले पोस्ट करने में ही व्यस्त रहते हैं और आप उनके ऐसे कामकाज से खुश हैं।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here