बस-कार भीषण भिड़ंत में चार की मौत, कई घायल

खैंटावास गांव के पास की है यह घटना

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। सोमवार को यहां गुरुग्राम से फर्रूखनगर रोड पर बस-कार की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोग घायल भी हो गए। एक की हालत गंभीर भी है। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहनों की जब टक्कर हुई तो जोरदार धमाका हुआ। आसपास खेतों में काम कर रहे लोग भी सहम गए। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह गुरुग्राम-फर्रूखनगर (वाया वजीरपुर) रोड पर गांव खेंटावास के पास एक तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई। कार गुरुग्राम की ओर से फर्रूखनगर की ओर जा रही थी। जैसे ही कार खेंटावास के पास पेट्रोप पंप के पास पहुंची तो सामने से आ रही कार से टकरा गई।

टक्कर होते ही बस में हाहाकार मच गया। यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरकर चोटिल भी हुए। वहीं कार बस की टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई। हालांकि ऐहतियात के तौर पर कार सवार लोगों को अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर फर्रूखनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। समाचार लिखे जाने तक पुलिस हादसे में मारे गए व्यक्तियों की पहचान करने में लगी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।