शाह सतनाम जी अस्पताल में सफेदमोतिया के 57 मरीजों के होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

Sri Ganganagar News
शाह सतनाम जी अस्पताल में सफेदमोतिया के 57 मरीजों के होंगे नि:शुल्क ऑपरेशन

Sri Ganganagar : जांच शिविर में दिया नि:शुल्क परामर्श

गोलूवाला (सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र गुम्बर)। Shah Satnam Ji Hospital: डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे मानवता भलाई कार्यों के तहत नि:शुल्क नेत्र रोग जांच व बवासीर परामर्श शिविर का आयोजन मंगलवार को शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्रीगुरूसरमोडिया में किया गया। Sri Ganganagar News

अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस नि:शुल्क नेत्र रोग जांच शिविर में अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा 157 मरीजों की आंखों की समस्त बीमारियों से सम्बन्धित जांच कर उन्हें उचित परामर्श दिया। इस दौरान चयनित 52 मरीजों के सफेद मोतिया के ऑपरेशन भी नि:शुल्क किए जाएंगे। वहीं मरीज की ओर से फेको जरिए विदेशी लैंस डलवाने पर मरीज को विशेष छूट भी दी जाएगी। वही विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा बवासीर के 7 मरीजों की भी नि:शुल्क जांच करते हुए उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर को लेकर आमजन में काफी उत्साह रहा। मरीज अपनी बारी का इंतजार करते नजर आये। Sri Ganganagar News

Maharashtra: अलग अंदाज में मनाई महाराष्ट्र में बेटी के जन्मदिन की खुशी!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here