शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल की ओर से श्री जलालआणा साहिब में लगाया शिविर

Free Medical Camp

स्वच्छता से रोगों पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है : डॉ. संदीप

ओढां (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी स्पेशलिटी हॉस्पिटल सरसा की ओर से वीरवार को पवित्र धरा श्री जलालआणा साहिब में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ. संदीप भादू की देखरेख में पहुंची टीम ने 89 मरीजों की जांच कर उन्हें दवाइयां दी। शिविर में क्षेत्र के अलावा साथ लगते पंजाब क्षेत्र से पहुंचे मरीजों ने भी लाभ उठाया। इस मौके पर डॉ. भादू ने कहा कि बदलते मौसम के साथ ही बुखार व प्लेटलेट्स कम होने की शिकायतें ज्यादा आ रही हैं। ऐसे में हमें अपने स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अक्सर देखा जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अस्वस्थ होने के बाद भी कई दिन व्यतीत कर देते हैं।

ऐसे में मरीज को स्वास्थ्य व धन दोनों की हानि झेलनी पड़ती है। डॉ. संदीप ने कहा कि स्वच्छता रखने से विभिन्न रोगों पर काफी हद तक अंकुश लग सकता है। जिसमें अपने खाने-पीने की वस्तुएं स्वच्छ व ढककर रखें, अपने आसपास सफाई व्यवस्था रखें व मच्छरों को न पनपने दें। उन्होंने कहा कि डॉ. संदीप ने कहा कि शुक्रवार को शाह सतनाम जी स्पेशिलिटी हॉस्पिटल में काला मोतिया के लिए शिविर लगाया जा रहा है। शिविर में मरीजों की नि:शुल्क जांच की जाएगी। शिविर के दौरान घुटनों मेंं दर्द व खुजली के काफी मरीज रहे।

डॉ. भादू ने घुटनों से संबंधित परामर्श देते हुए कहा कि मोटापा भी घुटनों के दर्द का कारण बनता है। इसलिए अपने खानपान पर विशेष ध्यान देकर नियमित सुबह की सैर करें। वहीं स्टाफ सदस्योंं ने आंखों की देखभाल से संबंधित काफी महत्वपूर्व जानकारी प्रदान की। पीआरओ राजेंद्र सिंह, स्टाफ सदस्य प्रवीण कुमार, संजय, बंटी मोंगा व राजेंद्र के अलावा ओमप्रकाश कालांवाली, पवन कुमार, चरणजीत सहित अन्य सेवादार मौजूद रहे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।