नोट्रे डेम कैथेड्रल के पुनर्निर्माण पर फ्रांस की संसद ने पारित किया बिल

French Parliament passed the bill on the reconstruction of Notre Dame Cathedral

पेरिस। फ्रांस की संसद के निचले सदन ने एक बिल पारित किया है जिसमें पेरिस के ऐतिहासिक नोट्रे डेम कैथेड्रल के पुनर्निर्माण के लिए चंदा एकत्र किया जाएगा। नेशनल असेंबली की वेबसाइट के मुताबिक यह बिल 91-8 के बहुमत के साथ पारित किया गया, जबकि 33 सदस्य अनुपस्थित रहे। निचले सदन के कुछ सदस्यों ने इसे जल्दबाजी वाला कदम बताया है।

गौरतलब है कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पांच वर्ष के भीतर विश्वप्रसिद्ध नोट्रे डेम कैथेड्रल के पुनर्निर्माण का वादा किया था। इसके पुनर्निर्माण में आधुनिक तकनीक और शैली का इस्तेमाल किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 850 वर्ष पुराने विश्वप्रसिद्ध नोट्रे डेम कैथेड्रल में 15 अप्रैल को भीषण आग लग गई थी। इमारत की मीनार और छत समेत बड़ा हिस्सा इस आग में नष्ट हो गया था।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।