धोखाधड़ी कर एटीएम कार्ड से खाता खाली करने वाले गैंग का पर्दाफाश

गैंग का सदस्य अनवर 50 हजार रुपए सहित गिरफ्तार

  • असलम, आजाद व आरिफ मध्य प्रदेश में काबू

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी पुलिस ने चार राज्यों में लोगों को चकमा देकर चंद मिनटों में एटीएम स्वैप कर खाता खाली करने वाले गैंग का खुलासा किया है। जिसका एक सदस्य 50 हजार रुपए सहित गिरफ्तार किया है। ये गैंग आठ माह में आठ लाख के करीब की धोखाधड़ी कर चुका है, जिसके तीन सदस्य मध्य प्रदेश में गिरफ्तार हुए और दो फरार हैं। भिवानी पुलिस के हत्थे चढ़े युवक की पहचान पलवल के घाघोट गांव निवासी अनवर के रूप में हुई है।

स्वैप मशीन की मदद से उड़ाते थे पैसे

पुलिस पूछताछ में पता चला कि अनवर ने सबसे पहले पलवल में एक जनरल स्टोर रजिस्टर करवाया और फिर उसके लिए फर्जी जीएसटी नंबर लेकर स्वैप मशीन ली। फर्जी बिल तैयार करने के लिए नकली बिल बुक व स्टैंप तैयार की और फिर लोगों को चूना लगाना शुरू कर दिया। 30 जून को जब धारेडू गांव का नीरज दादरी गेट पर एटीएम से पैसे निकलवाने आया तो गैंग ने चकमा देकर उसका एटीएम स्वैप कर खाते से 70 हजार रुपए निकाल कर खाता खाली कर दिया। जिसकी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए जैन चौक पुलिस पलवल में इस गैंग तक पहुंची।

फर्जी बिल पर मिला शातिर का नंबर

जैन चौकी इंचार्ज एएसआई दशरथ ने बताया कि नीरज की शिकायत पर पता किया तो उसके 70 हजार रुपए से पलवल के एक जनरल स्टोर से खरीद बताई गई। जब पुलिस वहां पहुंची तो कोई स्टोर नहीं मिला। इसके बाद खरीद के फर्जी बिल मिले, जिस पर प्रोपराईटर अनवर की संपर्क नंबर मिला। पुलिस ने अनवर को गिरफ्तार किया तो एक के बाद एक हैरान करने वाले खुलासे हुए।

एटीएम मशीन पर रखते थे नजर

एएसआई दशरथ ने कहा कि इस गैंग के सदस्य चार राज्यों में हर रोज अलग-अलग जिला में एटीएम के पास ताक लगाए रहते। किसी को भी पैसे निकलने में कोई कंफयूजन होती को ये लोग चकमा देकर उसका एटीएम बदल देते और उसके एटीएम को स्वैप मशीन में स्कैन कर खाता खाली कर देते। उन्होंने बताया कि इन्होंने फरवरी में ये धोखाधड़ी शुरू की और अब तक कई लोगों के सात लाख 78 हजार रुपए इसी तरीके से हड़प चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।