गैंगस्टर ने पूर्व पार्षद भाई के साथ मिलकर पड़ोसियों पर किया हमला

Gurugram News
Gurugram News: धनवापुर गांव में गैंगस्टर व उसके भाई द्वारा पड़ोसियों पर किए गए हमले के बाद एकत्रित लोग, हमले के बाद बिखरे पत्थर, तोड़ी गई गाड़ी।

गुरुग्राम के धनवापुर गांव की घटना

  • लाठी, डंडे, ईंट-पत्थरों बरसाए, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त | Gurugram News

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram Crime: गुरुग्राम जिले के धनवापुर गांव में शुक्रवार देर रात एक गैंगस्टर और उसके पूर्व पार्षद भाई ने साथियों के साथ एक परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपियों ने ताबड़तोड़ लाठी, डंडे, ईंट, पत्थर बरसाए, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इस घटना में कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार धनवापुर क्षेत्र में शुक्रवार देर रात गांव के ही रहने वाले निवर्तमान पार्षद नवीन और उसके गैंगस्टर भाई सुनील उर्फ तोता ने अपने पड़ोसी परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया। Gurugram News

यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया। इससे पहले कि पड़ोसी परिवार कुछ समझ पाता, हमलावरों ने एक के बाद एक करीब आधा दर्जन लोगों को अपने गुस्से का शिकार बनाया। उन पर लाठी, डंडे, र्इंट-पत्थरों से हमला करके बुरी तरह से घायल कर दिया। इस दौरान आसपास खड़ी 4 गाड़ियों को भी तोड़ डाला। इस दौरान आधा दर्जन के करीब फायर भी किए गए, लेकिन गनीमत रही कि किसी शख्स को गोली नहीं लगी। घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया गया। Gurugram News

पीड़ित महेश दहिया, हिमांशु ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले निवर्तमान पार्षद नवीन दहिया ने अपने गैंगस्टर भाई सहित दर्जनों बदमाशों ने उनके घर पर अचानक पथराव करना शुरू कर दिया। जब उनको रोकने का प्रयास किया तो दिनेश दहिया के घर में घुसकर उनके परिवार के लोगों के साथ लाठी डंडों से मारपीट की। उन्होंने कई राउंड फायर भी किए गए। एसीपी शिव अर्चन शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते यह वारदात हुई है। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में इस घटना के दौरान निवर्तमान पार्षद और उसके भाई सुनील उर्फ तोता के शामिल होने का शक है। धनवापुर गांव में पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:– बोलेरो सवार के कब्जे से 16 लाख रुपए की संदिग्ध राशि जब्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here