जयपुर में सुबह अच्छी बारिश

Himachal Weather
हिमाचल प्रदेश में मई में मौसम ने कई रिकॉर्ड तोड़े।

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में प्री मानसून की बरसात का दौर जारी है और राजधानी जयपुर में आज तड़के से रूक रूक कर बारिश का दौर चल रहा है। जयपुर में तड़के करीब चार बजे तेज बारिश शुरू हो गई और वैशाली नगर, झोटवाड़ा, खातीपुरा, पांच्यावाला सहित कई इलाकों में अच्छी बरसात हुई और सड़कों पर पानी पानी नजर आने लगा। इसके बाद करीब साढ़े नौ बजे फिर बारिश का दौर शुरू हुआ और कई क्षेत्रों में अच्छी बारिश हो रही हैं। प्रदेश में प्री मानसून की बारिश शनिवार को भी जयपुर एवं आसपास के क्षेत्रों के अलावा दौसा, अलवर, नागौर, भीलवाड़ा, टौंक सहित कई जिलों में अच्छी बरसात हुई। मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम विक्षोभ के कारण प्रदेश में प्री मानसून की अच्छी बरसात हो रही है और मानसून के भी शीघ्र प्रदेश में प्रवेश की संभावना है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।