युवाओं के आंदोलन के कारण कुछ रेलसेवायें रहेगी रद्द

Superfast Train sachkahoon

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्र सरकार सरकार की अग्निपथ योजना के खिलाफ युवाओं के पूर्व मध्य रेलवे पर आंदोलन करने के मद्देनजर उत्तर पश्चिम रेलवे पर कुछ रेलसेवाओं को रद्द किया गया है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित गाडी संख्या 15910 लालगढ-डिब्रुगढ रेलसेवा आज प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी। इसी तरह गाडी संख्या 12316 उदयपुर-कोलकाता रेलसेवा 20 जून को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा गाड़ी संख्या 12988 अजमेर-सियालदाह रेलसेवा को भी आज रद्द किया गया है।

अग्निपथ योजना को लेकर बिरला ने की शांति की अपील

 लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रक्षा सेवाओं के लिए केंद्र की अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ देश भर में हिंसक विरोध प्रदर्शन के परिप्रेक्ष्य में युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। बिरला ने कहा, “ मैं युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। सरकार हमेशा युवाओं के विचारों को सकारात्मक तरीके से ध्यान में रखती है, इसलिए उन्हें हिंसा का रास्ता अख्तियार नहीं करना चाहिए।” गौरतलब है कि सरकार द्वारा बलों के लिए नयी भर्ती योजना अग्निपथ की घोषणा के तुरंत बाद देश भर में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये हैं। वहीं सरकार का कहना है कि योजना के तहत युवाओं को चार साल के लिए अग्निवीर के रूप में भर्ती किया जाएगा। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीएपीएफ में अग्निशामकों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। रक्षा मंत्रालय ने भी ‘आवश्यक योग्यता’ वाले अग्निवीरों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी। दस प्रतिशत आरक्षण भारतीय तटरक्षक बल और रक्षा नागरिक पदों और सभी 16 रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लागू किया जाएगा। यह आरक्षण भूतपूर्व सैनिकों के लिए मौजूदा आरक्षण के अतिरिक्त होगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।