यूपी आश्रम में साध-संगत से मिले पूज्य गुरू जी, साध-संगत में खुशी की लहर

Guru ji

बरनावा (सोनू)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के बरनावा (यूपी) में पधारने और लाइव दर्शन देने के बाद साध-संगत में खुशी की लहर है। अपने मुर्शिद के आगमन पर साध-संगत जगह-जगह मिठाईयां बांट रही है, दीप एवं रंगोली सजाकर खुशियां मना रही है। साध-संगत में पूज्य गुरु जी के लाइव मैसेज को लेकर इस कदर खुशी देखी जा रही है कि साध-संगत बड़ी-बड़ी स्क्रीनों के माध्यम से वीडियो क्लिप को देखकर फूले नहीं समा रही। साध-संगत का कहना है कि 5 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद पूज्य गुरु जी के दर्शन कर उन्हें जो खुशी हुई है उसका वर्णन नहीं किया जा सकता। वहीं बरनावा आश्रम में पूज्य गुरू जी ने साध-संगत को दर्शन दिए। उधर यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली समेत अन्य राज्यों में साध-संगत ने अपने-अपने तरीके से पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशियां मना रहा है। कोई नाच रहा है तो कोई मन ही मन भजन गुनगुना कर तो कोई गुरु के प्रति सच्ची लग्न से सुमिरन कर और मिठाईयां बांटकर एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे है।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां 30 दिन की पैरोल मिलने के बाद शुक्रवार को शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा, जिला बागपत (उत्तर प्रदेश) पधारे। इस दौरान सोशल मीडिया पर एमएसजी की धूम मच गई। हर फोन के स्टेट्स पर पूज्य गुरु जी का पावन स्वरूप नजर आ रहा है। दोपहर 12 बजे पूज्य गुरु जी ने डेरा सच्चा सौदा के आॅफिशियल यू ट्यूब चैनल पर साध-संगत से रूबरू हुए।

इस दौरान पूज्य गुरु जी ने कहा कि प्यारी साध-संगत जीओ, हम यूपी से बोल रहे हैं। आप सबको और आपके परिवारों को बहुत-बहुत आशीर्वाद, भगवान खुशियां दें। आप बहुत देर से कहते थे कि गुरु जी कब आओगे, लो जी राम जी ने सुन ली है, शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी ने सुन ली है। हम आपकी सेवा में आपके सामने खड़े हैं। आपसे एक बात कहना चाहते हैं कि आपने हमेशा हमारी बात मानी है, हमने आपको दस चिट्ठियां भेजी और आपने बड़े प्यार से सुनी, पढ़ी, मानी, वैराग्य भी आया होगा। बड़ा अच्छा लगा कि आपने हर वचन माना, तो आपसे गुजारिश है अब भी हमारे वचन मानना। आप अपने-अपने घरों में रहिएगा। सुमिरन करते रहें।

काम धंधा करते हुए भी सुमिरन करते रहें। एडम ब्लॉक के सेवादार या फिर वो आपके पास जिन सेवादारों को भेजेंगे तो उनके अनुसार आपको मानना है। अपनी मर्जी से भागादौड़ी नहीं करनी है, ये आपसे विनती है और आपको आशीर्वाद। और सार्इं जी शाह सतनाम जी, शाह मस्तान जी से आप सबके लिए बहुत-बहुत खुशियां मांगते हैं, आप सबको बहुत-बहुत आशीर्वाद कहते हैं, आप खुश रहें, भगवान आपको खुशियां दें। वचन मानना और प्रशासन का भी साथ देना, जैसे वो चाहते वैसे ही करना है। पहले भी आपने करके दिखाया है जब हम गुरुग्राम में आए थे, गजब कर दिया था। एक भी बंदा नहीं आया था, इसी तरह ही अब भी मानना है, हाँ आपके पास एडम ब्लॉक के सेवादार भी आएंगे, या वो आपके पास सेवादारों को भेजेंगे तो उनकी बात मानकर पूरा-पूरा अमल करना है। बहुत-बहुत आशीर्वाद।


अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।