किसानों का दाना-दाना खरीदेगी सरकार: बराला

Barala sachkahoon

चेयरमैन बराला पहुंचे जाखल के कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान ग्रेवाल के संस्थान पर

सच कहूँ/तरसेम सिंह, जाखल। हरियाणा सार्वजनिक उपक्रम ब्यूरो चेयरमैन सुभाष बराला शनिवार को जाखल के कच्चा आढ़ती एसोसिएशन प्रधान अमरीक ग्रेवाल के संस्थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने किसान एवं भारतीयों के समक्ष गेहूं (Grain) सीजन के दौरान कोई भी परेशानी न आने देने का भरोसा दिया। इस दौरान आड़तियों की ओर से प्रधान अमरीक अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्यों ने उन्हें बताया कि जाखल मंडी में गेहूं के सीजन के दौरान जगह का अभाव रहता है। इसलिए गेहूं गिराए जाने के लिए उचित जगह की व्यवस्था करवाएं।

इसके साथ ही उन्होंने खरीद एजेंसियों के द्वारा बारदाना (Grain) उपलब्ध नहीं करवाए जाने की भी समस्या रखी। जिस पर बराला ने तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए अधिकारियों एवं किसानों को कोई भी समस्या न आने देने के लिए कहा। प्रधान अमरीक ग्रेवाल, उप प्रधान शंकर लाल गर्ग सहित कार्यकारिणी सचिव रिंकू सिंगला, दीपक सिंगला, किरण शर्मा, सुभाष गुप्ता, गुलशन मदान, अरुण गुप्ता, कांत जैन, जोगिंदर पाल गर्ग, राजीव गोयल, वकील चंद, यादवेंद्र शर्मा, तरसेम सिंगला, सतीश मित्तल, हरीश गर्ग, हरमेश शर्मा, अरूण गुप्ता, बिंदर अवतार, शिवकुमार शिब्बु सहित अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

गेहूं सीजन में किसी तरह की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जाएगी

सुभाष बराला ने कहा कि गेहूं (Grain) सीजन के दौरान सरकार किसी भी तरह से कोई भी परेशानी न आने देने के लिए प्रयासरत है। किसानों का दाना-दाना सरकार द्वारा खरीदा जाएगा। इस दौरान उन्होंने अन्य समस्याओं को भी जल्द सुधारने के लिए दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने जाखल मंडी में रुके विकास कार्यों को लेकर पत्रकार वार्ता में कहा कि जल्द ही जाखल मंडी में रुके विकास कार्यों को भी गति मिलेगी।

विशेषकर रेलवे अंडरपास के निर्माण कार्य के बारे उन्होंने कहा कि रेलवे अधिकारियों द्वारा जो एस्टीमेट बनाकर भेजा गया था। उसमें कुछ कमियां थी जो अब दोबारा से बनाकर भेजा गया है। इस पर जल्द ही कार्रवाई शुरू हो जाएगी। एवं रेलवे अंडरपास का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।