हमसे जुड़े

Follow us

13 C
Chandigarh
Friday, January 30, 2026
More
    Home अन्य खबरें GST काउंसिल क...

    GST काउंसिल की मीटिंग आज

    GST, Council, Meeting, Tax, Rate

    कपड़े-बिस्किट, फुटवियर पर तय होंगे टैक्स रेट

    नई दिल्ली: जीएसटी काउंसिल शनिवार को अपनी 15वीं मीटिंग में 6 तरह की कमोडिटी पर टैक्स रेट तय करेगी। इनमें सोना-चांदी और दूसरे बेशकीमती मेटल्स, मोती, हीरा और अन्य ज्वैलरी स्टोन, इमिटेशन ज्वैलरी प्रमुख हैं।

    बाकी चीजों में टेक्सटाइल, बिस्किट, फुटवियर, बिजली से चलने वाले एग्रीकल्चर इक्विपमेंट्स और बीड़ी, तेंदूपत्ता शामिल हैं। फाइनेंस मिनिस्ट्री के एक ऑफिशियल ने बताया कि हैंडीक्राफ्ट और बायोडीजल पर भी टैक्स रेट इसी मीटिंग में तय हो सकता है।

    गुड्स पर पहले घोषित टैक्स रेट में बदलाव भी किया जा सकता है

     जीएसटी में रिटर्न आदि के कई तरह के फॉर्म होंगे। इनके फॉर्मेट को भी आखिरी रूप दिया जाएगा। ट्रांजिशन रूल्स भी फाइनल होने हैं। कुछ गुड्स पर पहले घोषित टैक्स रेट में बदलाव भी किया जा सकता है।

    ये ऐसे प्रोडक्ट हैं जिन पर टैक्स की नई दर अभी के मुकाबले काफी ज्यादा तय की गई है। इनमें कई एफएमसीजी और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट और हाइब्रिड कार शामिल हैं। सरकार सोलर पैनल पर टैक्स रेट 18% से घटा कर 5% करने के संकेत भी दे चुकी है।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।