पंजाब: सोशल मीडिया से हटाएं हथियारों वाली पोस्ट, पुलिस ने दिया 3 दिन का समय

Punjab Gun Culture

चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। गन कल्चर को लेकर पंजाब सरकार सख्त हो गई है। हर रोज ऐसे लोगों पर कार्रवाई हो रही है जो सोशल मीडिया पर गन कल्चर को बढ़ावा देने वाली तस्वीरों को डाल रहे हैं। अब डीजीपी ने ट्वीट कर ऐसे लोगों को तीन दिन की मोहलत दी है। ट्वीट पर लिखा कि सीएम भगवंत मान द्वारा 3 दिन का समय देने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील की है कि सभी लोग जिन्होंने इंटरनेट मीडिया पर हथियारों के साथ अपनी फोटो अपलोड की है उन्हें निर्धारित समय के भीतर हटा लें। आपको बता दें कि तीन दिन तक कोई एफआईआर दर्ज की की जाएगी।

गन कल्चर के खिलाफ अभियान

इससे पहले पिछले दिनों पंजाब में ‘गन कल्चर’ के खिलाफ शुरू किये गये अभियान के तहत संगरूर में पुलिस-प्रशासन ने 119 हथियारों के लाइसेंस रद्द किये हैं। जिलाधिकारी जतिंदर जोरवाल ने बताया कि लाइसेंसी हथियारों का सत्यापन अभियान शुरू हो चुका है और शुरूआती चरण में 119 आग्नेयास्त्रों के लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि इन लाइसेंस धारकों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से ऐसे 55 ऐसे व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा प्राप्त हुई है, जिनके खिलाफ मामले दर्ज हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र लांबा ने बताया कि सोशल मीडिया समेत हथियारों के सार्वजनिक प्रदर्शन पर बैन की सरकार की घोषणा के बाद संगरूर जिले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा लाइसेंस पर निर्धारित संख्या से अधिक हथियार रखने वालों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है और जिले के सभी गन हाउसों में गोला-बारूद की जांच करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।