ग्रामीण ओलंपिक में हनुमानगढ़ ने जीती ओवर ऑल चैंपियनशिप

Gramin Olympics

कुल 5 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल किया हासिल

हनुमानगढ़। प्रदेश की राजधानी जयपुर में सम्पन्न हुए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ ने ओवर ऑल चैंपियनशिप जीतकर जिले का नाम रोशन किया है। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की टीमों ने कुल 5 गोल्ड मेडल, 1 सिल्वर मेडल और 1 ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। हनुमानगढ़ ने हॉकी में पुरुष और महिला दोनों वर्ग में गोल्ड मेडल जीते। इसके अलावा वॉलीबॉल महिला वर्ग और शूटिंग वॉलीबॉल में भी गोल्ड मेडल जीता।

कबड्डी महिला वर्ग में भी हनुमानगढ़ की टीम ने गोल्ड मेडल हासिल किया। कबड्डी पुरुष वर्ग में सिल्वर और खो-खो महिला वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता। जिले की टीमों के शानदार प्रदर्शन पर हनुमानगढ़ विधायक चौधरी विनोद कुमार ने जिले की विजेता टीमों को बधाई दी। इसके अलावा ओबीसी वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री दर्जा) पवन गोदारा ने भी विजेता टीमों को बधाई दी। उधर, राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ जिले की टीमों के दमदार प्रदर्शन पर जिले भर के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर छा गई। इससे पहले बुधवार को हुए मुकाबलों में हनुमानगढ़ की महिला वॉलीबॉल टीम ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। फाइनल मैच में हनुमानगढ़ ने श्रीगंगानगर को हराया।

विजेता टीमों ने बढ़ाया जिले का मान : पवन गोदारा

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल-2022 की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ के ओवर ऑल चैंपियनशिप जीतने पर राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त व विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा) पवन गोदारा ने विजेता टीमों के खिलाडिय़ों, उनके परिजनों, राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में हिस्सा लेने वाले सभी टीमों सहित हनुमानगढ़ जिले के खेल प्रेमियों को बधाई दी। गोदारा ने कहा कि यह जीत पूरे जिले की जीत है। विजेता टीमों ने पूरे हनुमानगढ़ जिले के निवासियों का मान प्रदेश में बढ़ाया है। गोदारा ने कहा कि आज हनुमानगढ़ जिले के लिए बहुत ही गौरव का दिन है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।