हिमाचल प्रदेश के चचियानगर आश्रम में लगी रौनकें, उमड़ा जनसैलाब

चचियानगरी (हिमाचलप्रदेश)। मंगलवार का दिन देव भूमि हिमाचल प्रदेश की धरा के लिए खुशियों की सौगात लेकर आया। हिमाचल प्रदेश की साध-संगत ने चचिया नगरी आश्रम में डेरा सच्चा सौदा के संस्थापक पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज के 131वें पावन अवतार दिवस का भंडारा धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। पूज्य गुरु जी के दर्शन कर साध-संगत निहाल हुई। भारी तादाद में आई साध-संगत ने हाथ खड़े कर पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए दो मानवता भलाई कार्य करने का प्रण लिया। पावन भंडारे समाप्त होने के बाद सभी को लंगर खिलाया गया।

बता दें कि 29 अपै्रल 1948 को बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने सर्वधर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की नींव रखी थी। पूजनीय बेपरवाह सार्इं शाह मस्ताना जी महाराज ने विक्रमी सम्वत् 1948 (सन् 1891) में कार्तिक मास की पूर्णिमा को गांव कोटड़ा, तहसील गंधेय, रियासत कलायत, बिलोचिस्तान (जो अब पाकिस्तान में है) में पूजनीय पिता श्री पिल्लामल जी और पूजनीय माता तुलसां बाई जी के घर अवतार धारण किया था। इस दिन को डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत हर साल मानवता भलाई के कार्य कर मनाती है। इस बार भी इस दिन डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने 146 मानवता भलाई के कार्य कर देश-दुनिया में पावन अवतार दिवस मनाया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।