हमसे जुड़े

Follow us

12.8 C
Chandigarh
Saturday, January 17, 2026
More
    Home देश हरियाणा: आंगन...

    हरियाणा: आंगनवाड़ी वर्करों ने घेरा विधायक निवास

    Haryana: Anganwadi workers have encroached villagers residence

    -प्रदर्शन कर की नारेबाजी, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप

    भिवानी(सच कहूँ न्यूज)। अपनी मांगों को लेकर आंगनवाड़ी महिलाओं ने सड़कों पर उतरकर भाजपा विधायक घनश्याम सर्राफ के निवास स्थान का घेराव कर जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रधान संतोष ग्रेवाल व सचिव कंचन ने संयुक्त रूप से किया। इससे पूर्व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में लघु सचिवालय के बाहर एकत्रित हुई और जुलूस की शक्ल में विधायक के निवास स्थान पर पहुंची। उन्होंने कहा कि वे 24 फरवरी को अपना आंदोलन तेज कर देंगी और रोहतक में राज्य स्तरीय सम्मेलन में हिस्सा लेंगी तथा 25 फरवरी को दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेंगी।

    -25 फरवरी को दिल्ली में जंतर मंतर पर होगा प्रदर्शन

    उन्होंने वर्कर्स को कुशल व अर्ध कुशल श्रमिक की श्रेणी में शामिल किए जाने, इएसआई व पीएफ साहित महंगाई भत्ता दिए जाने व इसे फरवरी से लागू किए जाने, हेल्पर्स का भी पदनाम बदलकर अकुश की श्रेणी में शामिल किए जाने व अतिरिक्त मानदेय दिये जाने, वर्कर्स व हैल्पर्स की भी सर्दियों व गर्मियों का असल में अवकाश प्रदान किए जाने, गर्मी व सर्दियों में आंगनवाड़ी केंद्रों के समय को भी कम किए जाने,आंगनवाडी केंद्रों का किराया बडे शहरों, छोटे शहरों व गांवों में तमाम बकाया किराया तुरंत भुगतान किए जाने, मृत्यु होने की स्थिति में वर्कर्स व हैल्पर्स के परिवारजनों को 3 लाख रूपए एक्सगे्रशिया दिए जान की मांग की।

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।