27 से शुरू होगी हरियाणा बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं

जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को वितरित किए स्टेशनरी के थैले

  • प्रश्न पत्र पर अंकित यूनिक नम्बर कोड से पकड़ में आएगा पेपर आउट करने वाला

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इन परीक्षाओं को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है। शुक्रवार को डबवाली रोड स्थित आरएसडी स्कूल में जिला शिक्षा अधिकारी संत कुमार बिश्रोई, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी आत्म प्रकाश मेहरा, भिवानी बोर्ड से प्रतिनिधि साहबराम, जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार, अमित मनहर, तपन शर्मा सहित अन्य शिक्षाधिकारियों ने जिले के सभी 83 परीक्षा केंद्र अधीक्षकों को स्टेशनरी के थैले वितरित किए। इसके अलावा उन्हें परीक्षा से संबंधित जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए।

यह भी पढ़ें:– हरियाणा में इस बार स्कूल ड्रेस में देनी होगी बोर्ड की परीक्षा

83 केंद्रों पर होगी परीक्षा

हरियाणा बोर्ड की 27 फरवरी को दसवीं कक्षा की पंजाबी विषय की परीक्षा होंगी। जबकि बारहवीं कक्षा की इसी दिन कम्प्यूटर साइंस विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा को लेकर कुल 83 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जिनमें 46 सेकेंडरी व 37 सीनियर सेकेंडरी व सेकेंडरी कक्षाओं के परीक्षा केंद्र शामिल है। परीक्षा का समय दोपहर बाद 12: 30 से 3: 30 बजे का रहेगा। दसवीं व बाहरवीं कक्षा की परीक्षा 27 फरवरी से शुरू होगी। जबकि दसवीं की परीक्षा 25 मार्च व बारहवीं की परीक्षा 28 मार्च को समाप्त होगी।

स्कैन कोड से फर्जी परीक्षार्थी आएगे पकड़ में

परीक्षा में बढ़ते नकल के मामलों पर रोक लगाने के लिए इस बोर्ड द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है। जिसके तहत प्रवेश-पत्र पर क्यू-आर कोड लगाया गया है। उड?दस्तें क्यू-आर कोड को स्कैन करके परीक्षार्थी की फोटो व विवरणों की जाँच कर सकेंगे और अगर कोई दूसरे की जगह परीक्षा देता पाया जाता है तो तुरंत पकड़ में आएगा। इसके अतिरिक्त इस बार शिक्षा बोर्ड द्वारा अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए प्रत्येक प्रश्र पत्र पर एक विशेष क्यूआर कोड लगाया गया है और प्रश्र पत्र पर ऊपर से नीचे की ओर लंबरूप (वर्टिकल) में एक यूनिक नम्बर कोड भी अंकित होगा। इससे यदि कोई परीक्षार्थी, पर्यवेक्षक, कर्मचारी व अन्य कोई फोटो खिंचेगा तो तुरंत पता लग जाएगा कि प्रश्र पत्र कहां से आउट हुआ है एवं किस परीक्षार्थी का है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।