Haryana Roadways: इस दिन नहीं चलेगी हरियाणा रोडवेज की बसें, जानिये क्या है माजरा

Haryana Roadways
Haryana Roadways इस दिन नहीं चलेगी हरियाणा रोडवेज की बसें, जानिये क्या है माजरा

रोहतक। Haryana Roadways: के कर्मचारियों ने की हड़ताल, नहीं चलेंगी बसेंहरियाणा रोडवेज के कर्मचारी सहयोग मोर्चा ने रोहतक में काले झंडे लेकर दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। रोहतक स्थित अपने कार्यस्थल पर दो घंटे तक धरना देने के बाद उन्होंने काले झंडे दिखाकर सरकार के सामने अपनी मांगों को रखा। राज्य साझा मोर्चा के वरिष्ठ सदस्य वीरेंद्र सिंगरोहा ने कहा कि कर्मचारियों को एसीपी जैसी आवश्यक सामग्री मिल नहीं पा रही है। 15 मई को हिसार के नेताओं ने हरियाणा रोडवेज के जीएम को पत्र लिखा ताकि हालात सुधर सकें। सभी कर्मचारी मामले के सुलझने का इंतजार कर रहे हैं। Haryana Roadways

अपने विरोध प्रदर्शन के दौरान, मांगे पूरी ना होने की एवज में हरियाणा रोडवेज कर्मचारियों ने 26 जून को हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन से सरकारी धन पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा और सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक लोगों को आने-जाने में बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हरियाणा रोडवेज के जीएम परिवहन सचिव को भी पता चला, लेकिन उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं को हल नहीं किया। जीएम ने तथ्यों को नहीं बताया और दो कर्मचारी नेताओं को दूरस्थ डिपो में स्थानांतरित कर दिया। Haryana Roadways

Sugar Cravings: जानिए, ऐसे कौन से फूड्स हैं जिन्हें खाने से ब्लड शुगर भी ना बढ़े और क्रेविंग भी शांत रहे