जिला के परिक्षार्थियों को सीईटी ग्रुप-डी परीक्षा केन्द्र जिला में समय पर पहुंचाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बसें देंगी फ्री सेवा

Haryana Roadways
जिला के परिक्षार्थियों को सीईटी ग्रुप-डी परीक्षा केन्द्र जिला में समय पर पहुंचाने के लिए हरियाणा राज्य परिवहन की बसें देंगी फ्री सेवा

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। उपायुक्त डॉ० मनोज कुमार ने बताया कि 21 व 22 अक्टूबर को होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा(सीईटी) ग्रुप-डी के लिए जिला के परीक्षार्थियों के लिए सात जिला में परीक्षा केन्द्र आबंटित किए गए है, जिनमें फरीदाबाद, गुरूग्राम, रेवाड़ी, पलवल, यमुनानगर, करनाल तथा पानीपत शामिल है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थियों की सुविधा को देखते हुए प्रवेश पत्र के आधार हरियाणा रोड़वेज (Haryana Roadways) द्वारा फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा महिला परीक्षार्थियों के साथ उनके सहायक के तौर पर एक पारिवारिक सदस्य को भी फ्री बस सेवा प्रदान की जाएगी।

उपायुक्त ने बताया कि परीक्षार्थियों की सहायता के लिए सोनीपत बस स्टैण्ड व उपकेन्द्र गोहाना में पूछताछ केन्द्र बनाए गए है, जिनमें विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षार्थी सोनीपत स्थित पूछताछ कार्यालय में संपर्क करने के लिए 0130-2201101 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। सोनीपत पूछताछ कार्यालय में रात्रि 09 बजे से 05 बजे तक 20 अक्टूबर को प्रमोद कुमार(7015628206) तथा 21 अक्टूबर को रविन्द्र कुमार(9518493328) की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार उपकेन्द्र गोहाना स्थित पूछताछ कार्यालय में संपर्क करने के लिए 01263-252140 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। उपकेन्द्र गोहाना पूछताछ कार्यालय में रात्रि 09 बजे से 05 बजे तक 20 अक्टूबर को राकेश सैनी(8708064662) तथा 21 अक्टूबर को रूपेन्द्र कुमार(7988104514) की ड्यूटी लगाई गई है।

उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा राज्य परिवहन (Haryana Roadways) सोनीपत व गोहाना उपकेन्द्र से परीक्षा केन्द्र जिलों तक परीक्षा की दोनो शिफ्टों के लिए बस चलाई जाएंगी। उन्होंने बताया सोनीपत बस स्टैण्ड से फरीदाबाद के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 04:30 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 08:30 बजे बस चलेंगी। सोनीपत से गुरूग्राम के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 04:30 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 08 बजे, सोनीपत से रेवाड़ी के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 03:45 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए

सुबह 07:30 बजे, सोनीपत से पलवल के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 04 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 07:30 बजे, सोनीपत से यमुनानगर के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 04 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 07:30 बजे, सोनीपत से करनाल के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 05 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 09 बजे तथा सोनीपत से पानीपत के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 05:30 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 09:30 बजे बस चलेंगी।

उपायुक्त ने बताया कि उपकेन्द्र गोहाना से फरीदाबाद के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 03:30 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 07 बजे, गोहाना से गुरूग्राम के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 03:30 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 07 बजे, गोहाना से रेवाड़ी के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 03:30 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 07:30 बजे, गोहाना से पलवल के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 03 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 07 बजे, गोहाना से

यमुनानगर के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 03:30 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 07 बजे, गोहाना से करनाल के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 05 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 08:30 बजे तथा गोहाना से पानीपत के लिए मॉरनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 05:30 बजे तथा इवनिंग शिफ्ट की परीक्षा के लिए सुबह 09 बजे बस चलेंगी। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थी जिला अनुसार दिए गए बस समय पर पहुंचे, ताकि वो बस सुविधा का लाभ ले सकें। Haryana Roadways

यह भी पढ़ें:– नेशनल थ्रोबॉल मे प्रताप स्कूल के तीन खिलाड़ियों का चयन